ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक युवक ने नाबालिक बच्ची के साथ की छेड़छाड़, POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज ...

- नाबालिक ने मौसी को बताया --- कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने पड़ोसी युवक ले गया एकांत में  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में युवक द्वारा 16 वर्षीय नाबालिक बच्ची को कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने एक खाली प्लाट में लेजाकर छेड़छाड़ करने की खबर है। बच्ची की मौसी की शिकायत पर सिटी थाना फगवाड़ा में आरोपी पड़ोसी युवक के खिलाफ BNS की धारा 74, 7-8 पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। फ़िलहाल आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई जसवीर सिंह ने की है। और बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फगवाड़ा के श्री गुरु तेग बहादुर नगर वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घरेलू कामकाज करती है। उसकी भांजी प्रिया (काल्पनिक नाम) वासी प्रेम नगर की उम्र 16 वर्ष है। जो कि 28 नवंबर को मेरे घर आई हुई थी। शाम को मेरी भांजी घर के बाहर खेल रही थी। तभी कुछ देर बाद वह जोर जोर से चिल्लाने लगी। 

जब उसने भांजी के पास जाकर कारण पूछा तो उसने पडोसी युबक मदन जो अपने घर के बाहर बैठा था, कि तरफ इशारा करते हुए बताया कि मदन उसको कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने किसी खाली प्लाट में ले गया था। जहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ की और थप्पड़ भी मारे। शिकायतकर्ता महिला ने अपनी भांजी के बताएं अनुसार मदन को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया। लेकिन आरोपी मदन मोके से फरार हो गया।  

सिटी थाना फगवाड़ा पुलिस ने नाबालिक लड़की की मौसी की शिकायत पर आरोपी मदन वासी गुरु तेगबहादुर नगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शुरू कर दी है। 

No comments