कपूरथला में MIC शोरूम पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा ...??
- हमलावर बदमाशों ने वारदात से कुछ घंटे पहले किया था बाइक चोरी, बाइक के नंबर की हुई पहचान
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में DC चौंक के नजदीक सेशन जज निवास के समने MIC शोरूम पर सोमवार सुबह हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। वारदात करने आये बदमाश जिस बाइक पर आये थे वह घटना से कुछ घंटे पहले श्री गुरुदवारा साहिब से चोरी किया था। हालाँकि जाँच में जुटी पुलिस टीम अभी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। लेकिन जिस हरियाणा नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर हमलावर घटना को अंजाम देने आए थे, उसकी पहचान हो गई है।
दूसरी तरफ घटना के बाद शोरूम के मालिक नरेश मल्होत्रा (टीनू ) की शिकायत पर सिटी थाना में कौशल चौधरी ग्रुप, सौरव गोल्डी के दो अज्ञात बदमाशों पर FIR न. 256 दर्ज कर ली है। वही दूसरी तरफ बाइक के मालिक उत्तर प्रदेश के श्यामली वासी सोनू की शिकायत पर बाइक चोरी की भी FIR न. 257 दर्ज कर ली है। दोनों FIR के दर्ज होने की पुष्टि SHO मनजीत सिंह ने भी की है। और बताया कि मामले की गंभीरता से सभी तथ्यों को देखते हुए जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक श्री गुरुद्वारा साहिब में पुलिस टीम कैमरो की जांच कर रही है।
बता दे कि कपूरथला में DC चौक के नजदीक सेशन जज के निवास के सामने सोमवार सुबह 9:50 के करीब दो बदमाशों ने 3 पिस्टल से MIC मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की थी। तथा एक पर्ची शोरूम के कर्मी विकास कटोच को पकड़ाई थी। जिस पर "कौशल चौधरी ग्रुप, सौरव गोल्डी तथा 5 करोड़" लिखा हुआ था। वहीं आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले जिस बाइक पर आए थे। वह नजदीक ही शोरूम मालिक के घर के बाहर खड़ी की थी। और शोरूम पर फायरिंग करने के बाद वह पैदल बाइक तक भागते हुए आए और बाइक पर भागते हुए घर पर भी एक फायर किया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच करते हुए CCTV के आधार पर जाँच शुरू करते हुए शोरूम मालिक की शिकायत और कर्मी को पकड़ाई गई पर्ची के आधार पर 2 अज्ञात (कौशल चौधरी ग्रुप गौरव गोल्डी) के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सभी CCTV कैमरो की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ सिटी थाना अर्बन एस्टेट पुलिस को 7 अक्टूबर को सोनू कुमार पुत्र बेगराज कंडोला वासी जिला श्यामली, उत्तर प्रदेश दवारा दी शिकायत में बताया कि वह लंदन होटल के नजदीक गुड़ बेचने का काम करते हैं। 6 अक्टूबर को उसका भतीजा निशांत कुमार पुत्र कंवरपाल कंडोला वासी श्यामली उससे मिलने आया था। और 7 अक्टूबर को सुबह लगभग 8 बजे वह स्टेट गुरुदवारा साहिब में नहाने के लिए गया था। और स्प्लेंडर बाइक (HR-78-84 62) बाथरूम के नजदीक खड़ा किया था। लेकिन जब वह कुछ देर बाद बाथरूम से बाहर आया तो वहां बाइक नहीं था। इसको किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया है। पीड़ित सोनू कुमार की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस को भी कोई लीड नहीं मिली है।
शिकायतकर्ता बाइक के मालिक सोनू कुमार ने बताया कि उसकी बाइक चोरी होने के आधा घंटा बाद उसने 112 नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा दी थी।
थाना सिटी-2 अर्बन एस्टेट SHO मनजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित सोनू कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और गुरुद्वारा साहिब के आसपास लगे CCTV कैमरो की जांच की जा रही है। और बाइक मलिक से भी पूछताछ की जा रही है। DSP सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि बाइक चोरी का मामला और फायरिंग के मामले में CCTV फुटेज के आधार पर बाइक के नंबर में समानता है। जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
यहां यह भी बताने योग्य है कि सोमवार को हुई MIC मोबाइल शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से शहर में दहशत का माहौल है। और शहारवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
No comments