ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में फर्जी दस्तावेज पेश कर अदालत से करवाई जमानत, महिला पर FIR ....

- अतिरिक्त जिला एवं सेशल जज की ​शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने की कार्रवाई   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला की अदलात में स्नेचिंग के आरोपी की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने वाली महिला के ​खिलाफ थाना सदर पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। यह कार्यवाही अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज की ​शिकायत पर की गई है। फिलहाल आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसकी पुष्टि सदर थाना SHO सोनामदीप कौर ने करते हुए बताया कि आरोपी महिला की गिरफ़्तारी की कार्यवाही की जा रही है। 

जानकारी अनुसार कपूरथला के अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज गुरमीत सिंह टिवाणा ने पुलिस को दी ​शिकायत में बताया कि स्नेचिंग के मामले के आरोपी तरणजीत सिंह उर्फ तनवीर उर्फ तरना निवासी गांव अठौला जिला जालंधर की जमानत के लिए मनजीत कौर निवासी गांव अठौला जिला जालंधर ने अदालत में फर्जी नाम के व्य​क्ति बलदेव सिंह, अरवीन सिंह, जगदीप सिंह काहलों निवासी निहालगढ़ जिला कपूरथला के फजी दस्तावेज पेश किए हैं। इस पर थाना सदर की पुलिस ने आरोपी महिला मनजीत कौर के ​खिलाफ BNS की वि​भिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू तेज कर दी है। 

सदर थाना SHO सोनामदीप कौर ने बताया कि आरोपी महिला की नोटिस भेज कर जाँच में शामिल करवाया जायगा। जिसके बाद उसके ब्यान कलमबंद का उसकी गिरफ्तारी की जायगी।  

No comments