ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब के आढ़तियों और CM मान से हुई बैठक ---- कल से मंडियों में धान की खरीद शुरू ....

मजदूरों की दिहाड़ी के मामले को भी जल्द हल करने का CM ने दिया आश्वासन  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब      

पंजाब की मंडियों में कल मंगलवार से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। पंजाब के आढ़तियों और CM मान की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक के समाप्त होने के बाद आढ़तियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है। आढ़ती एसोसिएशन का कहना है कि मीटिंग में सभी मुद्दों पर मंथन हुआ है। CM मान ने उन्हें आश्वास दिया है कि उनकी सारी मांगे जल्दी हल की जाएंगी। और उनके मामले को केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाएंगे। हड़ताल ख़त्म होने की पुष्टि कपूरथला के आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर मोहन शर्मा ने भी की है।  

जानकारी अनुसार CM भगवंत मान की अगुवाई में यह बैठक दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चली। इसमें किसानों के कई अहम मुद्दों पर भी मंथन हुआ। बैठक में कृषि मंत्री गुमरीत सिंह और संबंधित सभी अधिकारी, आढ़ती एसोसिएशन के 52 सदस्य भी मौजूद थे। आढ़ती एसोसिएशन की दलील थी कि ढाई रुपए आढ़त बहुत कम है।जबकि मंहगाई बहुत बढ़ गई है। 

इस पर CM ने कहा कि इस मांग को पूरा किया जाएगा। आढ़तियों की सभी मांगे वह केंद्र के समक्ष उठाएंगे। केंद्र सरकार ने करीब 192 करोड़ रुपए आढ़त फीस के रोक रखे हैं। मीटिंग में मंडियों में काम करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी के मामले में भी जल्दी पूरा करने का आश्वासन मिला है। 

मीटिंग में ईपीएफ के बकाया 50 करोड़ के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। CM मान ने कहा कि इस मामले को निपटाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में FCI से क़ानूनी लड़ाई लड़ने को भी तैयार है। उन्होंने आढ़तियों को कहा कि वह उनकी मांगाें को लेकर गंभीर है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा कि मीटिंग अच्छे माहौल में हुई है।  

No comments