ब्रेकिंग न्यूज़

UPDATE खबर ... कपूरथला में MIC मोबाइल शोरूम पर फायरिंग, चिट्टी पर हरियाणा के गैंगस्टर सौरव गंदोला का नाम ....

- सेशन जज के निवास सामने शोरूम पर बदमाशों ने लगभग 15 - 16 फायर किये, 15 खोल भी बरामद, 

जाते हुए शोरूम के एक कर्मी को चिट्ठी पकड़ाई  

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के बस अड्डा रोड पर स्थित MIC मोबाइल शोरूम पर सुबह अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हमलावर बदमाश CCTV में भी कैद हुए है। हालांकि शोरूम के शीशे सारे टूट गए हैं। मौके पर पहुंचे SP D सरबजीत राय और डीएसपी सबडिवीजन पुलिस टीम सहित मामले की जांच कर रही है। बदमाश जाते हुए शोरूम के बाहर खड़े एक कर्मी को एक चिट्ठी पकड़ा कर गए है। सूत्रों की माने तो चिट्ठी में एक नाम लिखा है और 5 करोड़ की मांग की गई है। हालाँकि पुलिस रुपए की मांग की पुष्टि नहीं कर रहे है।   

एसपीडी सरबजीत राय ने बताया कि वह एक चिट्ठी छोड़कर गए हैं जिसमें एक हरियाणा के गैंगस्टर सौरव गंदोला का नाम लिखा हुआ है। जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच तेज कर दी गई है। यह फायरिंग रंगदारी के लिए की गई है। आरोपियों की ओर से हिंदी मे लिखी गई चिट्ठी में करोड़ रुपये की मांग की गई है। हालांकि कि शोरूम मालिक को पहले कोई भी रंगदारी की मांग वाली काल नहीं आई है। शहर में बने दहशत के माहौल पर SP ने दावा किया कि मामले को जल्द ट्रेस कर लेंगे।

यहां यह भी बताने योग्य है कि घटना स्थल के बिल्कुल नजदीक कुछ मीटर की दूरी पर सेशन जज कपूरथला का निवास स्थान है और थोड़ा आगे DC कपूरथला का निवास भी है। VIP अधिकारिओ के इस क्षेत्र में निवास होने के बावजूद हुई यह घटना कपूरथला पुलिस के सुरक्षा के दावों पर प्रश्न चिन्ह है।  

बता दें कि कपूरथला की बस स्टैंड रोड पर स्थित MIC मोबाइल शोरूम पर सुबह लगभग 10 बजे दो अज्ञात बदमाशों दवारा फायरिंग की घटना घटी है। जिसमें शोरूम के शीशे टूटे है। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की CCTV फुटेज के अनुसार हमलावर बदमाश शोरूम के समाने गली में अपनी बाइक खड़ी कर पैदल शोरूम तक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटनास्थल पर पहुंवी पुलिस टीम और SP D सरबजीत राय और उनकी पुलिस टीम ने जाँच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने लगभग 15 - 16 फायर किये है। वहां से लगभग 15 खोल बरामद हुए हैं।  

एसपीडी सरबजीत राय ने बताया कि घटनास्थल की CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है हमलावरो ने अपने मुंह ढके हुए थे। और वह एक चिट्ठी छोड़कर गए हैं जिसमें एक नाम भी लिखा हुआ है। जिसके आधार पर वह पुलिस टीम जांच कर रही है। 

MIC शोरूम के मालिक टीनू मल्होत्रा ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश और दुश्मनी नहीं है। वह अपना व्यवसाय आराम से करते है। अज्ञात हमलावर कौन थे कहां से आए इसके संबंध में कोई सूचना नहीं है।  

No comments