ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के युवक की इटली में संदिग्ध हालात में मौत --- 5 साल पहले गया था विदेश ....

दो माह से नहीं हो रही थी बात, आज सोशल मीडिया से मिली मौत की जानकारी,  दो माह से शव इटली के चर्च में पड़ा   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला के क़स्बा नडाला से पांच साल पहले उज्ज्वल भविष्य के लिए गए 40 वर्षीय व्यक्ति मनजीत सिंह की दो माह पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दो माह से भारत में उसकी अपने परिवार से फोन पर बात नहीं हो पा रही थी।  लेकिन सोशल मीडिया में परिवार को उसकी मौत दो माह पहले होने का पता चला तो उन पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा। जब मनजीत का  शव दो माह से इटली की चर्च में पड़ा होने के बारे में परिवार को मालूम हुआ।

जानकारी अनुसार मृतक मनजीत सिंह की मां हंस कौर ने बताया कि उसका बेटा मनजीत सिंह इटली के लतीना शहर में रहता था। लेकिन पिछले ढाई माह से उसकी अपने बेटे से फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई है। और आज उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि उसकी मौत तो लगभग दो माह पहले ही हो गई थी। और उसका शव इटली के चर्च में पड़ा हुआ है। 

मृतक मनजीत  सिंह के परिवार ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि उनके बेटे के शव को भारत लाने में मदद की जाए। 

No comments