ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 45 सरपंची और 190 पंच उम्मीदवारों के कागज हुए रद्द ...

- नामांकन की जांच के बाद सरपंची के लिए 1776 और पंची के लिए 5773 उम्मीदवार मैदान में  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला में ग्राम पंचायत चुनाव 2024 के लिए जिले की 546 पंचायतों के लिए नामांकन की जांच के बाद, सरपंची के लिए 1776 उम्मीदवार और पंची के लिए 5773 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं। बीते दिवस नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सरपंची के लिए 45 और पंची के लिए 190 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए है। 

जिला चुनाव अधिकारी-कम- DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि ढिलवां ब्लॉक में 17 पंचों के लिए 86,  नडाला ब्लॉक में सरपंची के लिए 3और पंची के लिए 10, कपूरथला ब्लॉक में सरपंची के लिए 17 और पंचों के लिए 75, फगवाड़ा ब्लॉक ब्लॉक में सरपंची के लिए 0 और पंची के लिए 6 और सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक में सरपंची के लिए 8 और पंचों के लिए 13 नामांकन रद्द हुई। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अब ढिलवां ब्लॉक में सरपंची के लिए 308 और पंची के लिए 986, कपूरथला ब्लॉक में सरपंची के लिए 443 और पंची के लिए 1405, नडाला ब्लॉक में सरपंची के लिए 281 और पंची के लिए 997, फगवाड़ा ब्लॉक में सरपंची के लिए 321 और पंची के लिए 1091 सीटें हैं।सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक में सरंपची के लिए 423 और पंछी के लिए 1294 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। 

उन्होंने यह भी बताया कि उम्मीदवार 7 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे और 15 अक्टूबर को वोटिंग प्रक्रिया होगी, जिसका परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा। उन्होंने जिले के वोटरों से बिना किसी डर, लालच या भय के अपने वोट का प्रयोग करने की अपील की और कहा कि लोगों को वोटिंग में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए ताकि लोकतंत्र की बुनियादी इकाई पंचायतों के सफल चुनाव से लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके। 

No comments