ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने चोरी के 5 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटरी सहित 4 युवक गिरफ्तार ....

- अदालत ने दिया दो दिन का पुलिस रिमांड, पूछताछ जारी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा के थाना सतनामपुरा पुलिस ने 4 आरोपियों को चोरी के 5 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटरी सहित गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

थाना सतनामपुरा के एसएचओ गौरव धीर ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई सरबजीत सिंह ने गश्त दौरान लवप्रीत सिंह पुत्र अमनदीप सिंह निवासी बोकड डोगरा जिला लुधियाना को 3 अक्तूबर 2024 को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लवप्रीत सिंह को माननीय अदालत में पेश कर उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था।  

एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ दौरान लवप्रीत सिंह ने बताया कि वह दीपक उर्फ दीपू पुत्र प्रवीन कुमार, चेतन पुत्र अनील, अंचित पुत्र दिनेश शर्मा सभी निवासी भगतपुरा थाना सतनामपुरा के साथ मिलकर चोरियां करता हैं। एएसआई ने बताया कि दीपक उर्फ दीपू,चेतन व अंचित को उक्त मामले में नामजद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।  

एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि सभी आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर उनका एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी के 5 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर व 1 स्कूटरी बरामद की गई है। थाना सतनामपुरा के एसएचओ गौरव धीर ने कहा कि चोरी, लूटपाट व नशे का काम करने वाले किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। 

No comments