कपूरथला में अवैध असलाह से वारदात करने की ताक में खड़े 4 बदमाश, पुलिस की छापेमारी से पहले हुए फरार, FIR ...
- बदमाश असलाह दिखा जबरी वसूली और लूटपाट की घटनाओं को देते है अंजाम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में दाना मंडी के नजदीक देर रात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध असलाह से लेस होकर खड़े 4 युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी की लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। हालाँकि पुलिस ने फरार हुए आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 111,112 व 25 ऑर्मज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि SI लाभ सिंह ने भी की है।
SI लाभ सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ फव्वारा चौंक पर मौजूद थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सुरिंदर सिंह उर्फ सुक्खा वासी गांव पड्डे बेट, ऐंजल राहर वासी मॉडल टाउन, लाडी वासी गांव घुग्गबेट व गागा वासी गांव खुखरैण दाना मंडी कपूरथला के नजदीक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े है। जिनके पास अवैध असलाह भी है। और वह लोगों से असलाह दिखा कर जबरी वसूली करते है। और लूटपाट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते है। यदि अभी रेड की जाए तो उन्हें अवैध असलाह सहित काबू किया जा सकता है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जगह पर छापेमारी की तो सभी आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने फरार हुए चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 111,112 व 25 ऑर्मज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
No comments