ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के कृषि अधिकारी ने 4 गांव के किसानो को दिया संदेश, पराली को जलाने की बजाए ईंधन में करे उपयोग ...

- जिले में 32 बेलर से पराली को गांठें बनाकर बॉयलर यूनिटों में ईंधन के रूप में हो रहा उपयोग  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों को पराली न जलाने के बारे में जागरूक किया है। और उन्हें पराली जलाने से पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया। 

मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. बलबीर चंद ने कृषि विभाग की टीम के साथ फगवाड़ा के गाँव बर्न, रानीपुर, बोहानी और बबेली गांवों का दौरा कर किसानों को फसली अवशेषों का उचित प्रबंधन करने की अपील की है। और कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीँ कृषि मशीनरी का उपयोग कर पराली का निपटान करने को आग्रह किया गया।  

मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. बलबीर चंद ने कहा कि जिला प्रशासन और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की पांच जागरूकता वैन जिले के विभिन्न सब डिविजनों में जाकर किसानों को पराली न जलाने के बारे में जागरूक कर रही हैं और उन्हें विभाग द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाने वाली कृषि मशीनों के बारे में भी जागरूक कर रही हैं। जिले में लगभग 32 बेलर भी चल रहे हैं, जिससे पराली को गांठें बनाकर बॉयलर यूनिटों में ईंधन के रूप में उपयोग किया जा रहा है। 

No comments