ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में देर रात 2 बाइक की भीषण टक्कर, 3 की मौत .....

- 3 युवक गंभीर घायल रेफर, एक अन्य की पिम्स में उपचार के दौरान मौत, पुलिस कर रही जांच  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में देर रात डडविंडी-लोहियां रोड पर ताशपुर के नजदीक दो तेजरफ्तार बाइक की आमने-सामने ​भीषण टक्कर हो गई। दोनों बाइक पर 5 युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त की दो बाइक बुरी तरह से चकनाचूर हो गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी लाया गया, जहां से एक युवक की नाजुक हालत को देखते हुए जालंधर रेफर कर दिया गया है। और दो घायलों को कपूरथला सिविल अस्पताल रेफर किया गया हैं।  

घटना की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी गुरशरणजीत सिंह ने बताया कि देर रात पिमस में रेफर किए गए घायल की भी मौत हो गई है। 

चौकी इंचार्ज डल्ला SI गुरशरणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि डडविंडी के समीप ताशपुर मोड़ पर हादसा हुआ है। वह तुरंत पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंच जाँच शुरू की। प्राथमिक जाँच में मालूम हुआ कि एक हीरो होंडा व एक पल्सर बाइक की टक्कर हुई है। जिस पर सवार 5 युवक थे। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि तीन गंभीर घायल हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि जस्सा और अर्श वासी गांव वाड़ा जोध सिंह की मौत हो गई। जबकि पीता वासी गांव मेहमूवाल, जयदेव वासी वाड़ा जोध सिंह व एक अन्य युवक गंभीर जख्मी हैं। इनमें से एक को गंभीर हालत के चलते जालंधर और बाकी दो को कपूरथला रेफर किया गया है।  

हादसे के बाद बाइक सवारों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पास दो युवकों की मौत होने की सूचना है।    

No comments