राम जी की भव्य बारात ..... श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा ने निकाली प्रभुु श्रीराम जी की बारात ...
- माता-सीता को पहनाने वाले गहने कपूरथला रियासत के खजाने से आते थे -- शर्मा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला शहर में श्री प्रताप धर्म प्रचारणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी की तरफ से आज शाम प्रभु श्री राम जी के विवाह के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ रमिंदरपाल बावा ने प्रभु श्री राम जी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद ढोल नगाड़ों व बैंडबाजो के साथ हुआ। शोभायात्रा दौरान बैंड की धुन ने भक्तो को मंत्रमुग्ध कर रही थी व रंग बिरंगी लाइटें अपनी अदभुत छठा बिखेर रही थी।
सभाध्यक्ष सुरिंदर शर्मा ने बताया कि श्री प्रताप धर्म प्रचारणी राम लीला दशहरा कमेटी पिछले कई वर्षों से प्रभु श्रीराम की बारात की शोभायात्रा निकाल रही है और आजादी से पहले कपूरथला के महाराजा जगतजीत सिंह हाथी पर सवार होकर इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाते थे। और राम बारात दौरान माता-सीता को पहनाने वाले आभूषण कपूरथला रियासत के खजाने से आते थे।
आज शोभायात्रा में प्रभु राम सीता की मनमोहक झांकी ने शहरवासियों को आकर्षित किया और महाराज दशरथ अपने रथ में अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे थे और भरत व शत्रुध्न रथ पर सवार होकर बारात की अगुवाई करते नजर आए। अलग-अलग मंदिरों की भजन मंडलियों ने प्रभु श्री राम जी की निकली संवारी व रघुपति राघव राजा राम की घुनों पर कपूरथला वासियों को धार्मिंक रस में डूबो दिया और हर तरफ प्रभु श्री राम जी के जयकारे गूंज उठे।
यात्रा में भक्तजनों ने प्रभु श्री राम सीता और लक्ष्मण की झांकी के समक्ष नतमस्तक होकर अपनी हाजरी लगवाई। शोभयात्रा शहर के विभिन्न बाजारों व चौंकों में से होकर वापिस प्राचीन पंच मंदिर में पहुंच कर सपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सतीश शर्मा, राजेश सूरी, बिशंबर दास, रजिंदर वर्मा, एडवोकेट पवन कालिया, कमलजीत सिंह, कृष्ण लाल सर्राफ, पंडित किशन दत्त, दविंदर कालिया, मंगल सिंह, पवन, गुलशन लुंबा, भूपिंदर सिंह, हरदीप कुमार, जोगिंदर जेके, अशोक, पुलकित सूरी, अक्षत कालिया, रघु शर्मा, तनुज महाजन, सुभाष मकरंदी, एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा, चरणजीत हंस, जसविंदरपाल उग्गी, रोशन लाल सभ्रवाल, चेतन सूरी, के अलावा शहर के गणमान्य व भक्तजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
No comments