RCF में विशाल बाइक रैली --- हर कीमत पर OPS बहाल करवाएंगे -- अमरीक सिंह
- केंद्र सरकार ने अभी भी पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो उसके अंजाम के लिए तैयार रहे -- सर्वजीत सिंह
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
देश में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाल करवाने के लिए कर्मिओ का लगातार संघर्ष जारी है। जिसके चलते मौजूदा केंद्र सरकार कई भागों में बंट चुकी है। OPS बहाल न करने का नतीजा केंद्र सरकार को आम चुनाव में भुगतना पड़ा, और अब केंद्र में मजबूत नहीं मजबूर सरकार है! इसी मजबूरी के चलते केंद्र ने कर्मचारियों को लुभाने के लिए UPS का जुमला छोड़ा है। जिसके खिलाफ रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के बहादुर साथियों ने आज पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाने के लिए विशाल बाइक रैली का आयोजन किया। जिसमें RCF के हजारों कर्मचारियों ने भाग लिया। इसमें विशेष तौर पर महिला कर्मचारियों व कर्मिओ के परिवारों के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में शमुलियत दिखाई।
फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कामरेड अमरीक सिंह ने कहा कि 1 जनवरी 2004 में उसके बाद केंद्र सरकार तथा लगभग सभी राज्य सरकारों के कर्मचारियों से तत्कालीन वाजपेई सरकार द्वारा एक अध्यादेश के माध्यम से निश्चित लाभ वाली पुरानी/पारिवारिक पेंशन स्कीम का हक छीन कर कर्मचारियों पर शेयर बाजार आधारित निश्चित कटौती वाली नई नेशनल पेंशन स्कीम लागू कर दी थी। NPS की सामने आई वास्तविक तस्वीर तथा NPS में बन रही पेंशन के चलते कर्मचारी फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेलवे के नेतृत्व में रेलवे में तथा नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले देश भर में पुरानी पेंशन बहाल करवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
इस संघर्ष की बदौलत 6 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐलान हो चुका है और 4 राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो चुकी है।अब पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। 2024 में देश में आम चुनाव हुए जिसमें NPS के अंतर्गत आते कर्मचारियों ने सरकार को आईना दिखाने का कार्य किया। देश के लोगों ने एक बार फिर अपनी वोट की ताकत दिखाई है। मजबूरन केंद्र सरकार यूपीएस नामक जुमला लाने को मजबूर हुई, यह यूपीएस असल में एनपीएस से भी बत्तर है। जिसके खिलाफ नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ने 2 से 6 नवंबर तक ब्लैक दिवस मनाने का कार्यक्रम लिया उसी कड़ी में आज रेल कोच फैक्ट्री में लगातार तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर ब्लैक दिवस मनाया गया तथा शाम को बड़ी संख्या में बाइक स्कूटर रैली निकाल कर रोष प्रदर्शन किया गया।
No comments