श्री गणेश उत्सव का शुभारम्भ --- हज़ारो भक्तो के घरो में श्री गणपति जी का हुआ आगमन, आस्थापूर्वक की पूजा ...
- गणेश चतुर्थी पर आस्था पूर्वक भक्तों ने विघ्न विनाशक की पूजा कर स्थापना की
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
देश में श्री गणेश उत्सव को लेकर गणपति जी के भक्तो में उत्साह देखा जा रहा है। इस बार भी गणेश चतुर्थी पर भक्तो ने पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक उत्साह और आस्था से श्री गणेश उत्सव का शुभारम्भ किया है। आज गणेश चतुर्थी पर हज़ारो घरो व मंदिरो में विधिवत पूजा अर्चना कर विघ्न विनाशक गणपति गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया। वहीँ गणेश भक्तो ने भगवान से विश्व शांति के लिए प्रार्थना की है।
श्री गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणेश उत्सव के दिन गणेश भक्तो ने कल ही पूजा सामग्री व अन्य सामान खरीद कर रख लिया। और आज शुभ महूरत के अनुसार गणपति जी का आगमन करवाया।
बता दे कि गणेश पुराण के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को गणेश जी का जन्म हुआ था। इस तिथि को गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गणेश स्थापना से ही गणेशोत्सव की शुरुआत होती है। यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है और अनन्त चतुर्दशी के दिन सम्पन्न होता है। इस वर्ष 7 सितंबर से गणेश उत्सव का शुभारम्भ हुआ है। प्रदेश के ज्योतिषाचार्य और धर्मशास्त्रों के ज्ञाता पं. घनश्याम पांडेय ने कहा है कि श्री गणपति विघ्नविनाशक गणेश जी के प्रसन्न होने से घर में सुख, समृद्धि और शांति की स्थापना होती है।
No comments