कपूरथला में श्री राधा अष्टमी उत्सव रसमय संकीर्तन का होगा विशाल आयोजन, पढ़े कब .... ??
- प्रसिद्ध भजन गायिका निकुंज कामरा व आरुषि गंभीर अपनी मधुर वाणी में करेंगी संकीर्तन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के प्राचीन श्री महारानी साहिबा मंदिर में कल शनिवार शाम को श्री राधा अष्टमी उत्सव रसमय संकीर्तन का विशाल आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका निकुंज कामरा व आरुषि गंभीर अपनी मधुर वाणी में संकीर्तन कर भक्तो को मंत्र्मुघ्ध करेंगी।
प्राचीन श्री राधा कृष्ण रानी साहिबा मंदिर वेल्फेयर कमेटी के प्रधान मोहित अग्रवाल व महासचिव शशि पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर शनिवार को सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री राधा अष्टमी उत्सव रसमय संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। वहीँ इस आयोजन को लाइव दिखाने के लिए PPC LIVE पर के लिंक पर वयवसथा भी की गई है।
जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका निकुंज कामरा व आरुषि गंभीर विशेष तौर पर पहुंच रही है। जोकि प्रभु जी की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को प्रभु चरणों में लीन करेंगी और भक्ति भाव से जोड़ेंगी। उन्होंने आयोजन में आने वाले भक्तो से आग्रह करते हुए कहा कि जिन श्रद्धालुओं के घर गोपाल जी की सेवा है। व गोपाल जी को साथ लेकर ही आए। वहीँ मंदिर परिसर में पहुँचने वाले भक्तो के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने शहर व आसपास के समूह भक्तो को समागम में पहुंच कर प्रभु का आर्शिवाद प्राप्त करने की अपील भी की है।
No comments