कपूरथला में विवाहिता को दहेज़ के लिए किया तंग --- पति, सास-ससुर व दो ननद पर FIR दर्ज ...
- पीड़ित का आरोप --- ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सिटी थाना पुलिस ने एक विवाहिता को दहेज के लिए तंग परेशान करने के आरोप में पति, सास-ससुर व दो ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फ़िलहाल किसी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
ज्योति पुत्री सुरिंदर सिंह निवासी गांव शेखूपुर ने बताया कि उसकी शादी सुखचैन भट्टी निवासी सच्चा सौदा रोड नजदीक गांधी पब्लिक स्कूल मलोट के साथ पूरे रीति रिवाजों से हुई थी। शादी दौरान माता-पिता ने अपनी हैसियत मुताबिक दहेज दिया था और खर्चा किया था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की खातिर तंग परेशान करना शुरु कर दी। कई बार तो मारपीट की गई।
ससुराल पक्ष के लोगों को कई बार समझाने का भी प्रयास किया गया। मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इस दौरान ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी पति सुखचैन भट्टी, ससुर बलजिंदर भट्टी, सास निर्मल कौर भट्टी, दो ननद सुखजीत भट्टी व मनप्रीत भट्टी निवासी सच्चा सौदा रोड नजदीक गांधी पब्लिक स्कूल मलोट के खिलाफ धारा 406, 498ए आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

.jpeg)













No comments