ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा नानक के ब्याह पर्व की तैयारियां सम्पन्न --- श्री गुरुनानक देव जी की कल जायगी बारात ....

- रंगीन फूलों से सजा गुरुद्वारा श्री बेर साहिब, ब्याह पर्व के लिए संगत में अथाह उत्साह   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

रूहानियत के पुंज श्री गुरु नानक देव जी के ब्याह पर्व को लेकर जहां बाबा नानक की नगरी से जाने जाते कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी पूरी तरह से सजी हुई है। वहीं ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब भी रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू से महक रहा है। गुरुद्वारा परिसर में विभिन्न प्रकार के फूलों की सजावट संगत को आक​र्षित कर रही है। 

एसजीपीसी, सभा सोसायटी और नानक नामलेवा संगत श्री गुरु नानक देव के ब्याह पर्व के उपलक्ष्य में 9 सितंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से बटाला तक सजाए जाने वाले भव्य नगर कीर्तन की तैयारियों को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे हैं। इस अलौकिक नगर कीर्तन के लिए संगत में अथाह श्रद्धाभाव व उत्साह देखते को मिल रहा है। 

बाबा नानक के ब्याह पर्व पर होने वाले वि​भिन्न आयोजनों के मद्देनजर गुरुद्वारा श्री बेर साहिब जी के दरबार साहिब को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है। वहीं गुरुद्वारा परिसर ​स्थित दीवान हाल और दर्शनीय ड्योढ़ी पर विभिन्न रंग-बिरंगे फूलों से की गई सजावट अलग ही आभा ​बिखेर रही है। गुरुद्वारा साहिब के अंदर पालकी साहिब और दरबार हाल में ताजे फूलों की सजावट से उठने वाले सुगंध संगत को भावविभोर कर रही है। वहीं दरबार साहिब के आंतरिक भाग को कृत्रिम (आर्टीफि​​शियल) रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल कर एक अलग ढंग से सजाया गया है, जो एक अलौकिक नजारा पेश कर रहा है।  

इन आयोजनों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में मैनेजर भाई गुरबख्श सिंह बच्चीविंड की देखरेख में प्रबंधों का जायजा लेने के उद्देश्य से लगातार बैठकें की जा रही हैं। इसमें संत-महापुरुष, एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल, बीबी गुरप्रीत कौर रूही, जत्थेदार बलदेव सिंह कल्याण, भाई हरजीत सिंह प्रचारक, अकाली दल के हलका इंचार्ज कैप्टन हरमिंदर सिंह ने भाग लेकर नगर कीर्तन के संदर्भ में विचार-विमर्श किया। 

प्रबंधक भाई गुरबख्श सिंह ने कहा कि एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और सभी स्थानीय एसजीपीसी के सदस्यों, सभी धार्मिक जत्थेबंदियों, सभा सोसायटियों और संगत के सहयोग से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से गुरुद्वारा सतकरतारियां साहिब बटाला तक 9 सितंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पंज प्यारों की रहनुमाई में भव्य नगर कीर्तन सजाया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि यह नगर कीर्तन 9 सितंबर को सुबह 5 बजे गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से शुरू होगा, जोकि तलवंडी चौधरियां, मुंडी मोड़, फत्तूढींगा, रत्तरा, उच्चचा, सैफलाबाद, घनियेके, खेड़ा बेट सुरखपुर, संगोजला, जातिके, भंडाल बेट, पड्डे बेट, धालीवाल बेट, अड्डा मियानी बाकरपुर (ढिलवां), ब्यास, बाबा बकाला, अचल साहिब, बटाला सिटी, चौक भाई सुखा सिंह भाई मेहताब सिंह, गांधी चौक, लक्कड़ मंडी, हंसली पुल से होता हुआ गुरुद्वारा सतकरतारियां साहिब पहुंचकर संपूर्ण होगा। 

उन्होंने बताया कि आज रवीवार रात को दीवान सजाया जाएगा, जिसमें रागी, ढाडी व क्विशरी जत्थे गुरबाणी से निहाल करेंगे। इस मौके पर हेड ग्रंथी सतनाम सिंह, जत्थेदार दिलबाग सिंह गिल, भाई हरजिंदर सिंह एडिशनल हेड ग्रंथी, रिकॉर्ड कीपर भूपिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, अमनदीप सिंह बूले, अमृतपाल सिंह और अन्य सेवादार मौजूद थे।  

No comments