ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में विदेश भेजने के नाम पर ठगी, दम्पति पर FIR दर्ज .....

- ट्रेवल एजेंट दम्पति ने युवक को विदेश भेजने के एवज में लिए एक लाख 53 हज़ार, काम न होने पर 70 किये वापिस   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर ट्रेवल एजेंट दवारा 83 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में दंपत्ति ट्रेवल एजेंट के खिलाफ थाना ढिलवां में धारा 406, 420 आईपीसी व 13 पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल्ज रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत FIR दर्ज की गई है।  

जानकारी अनुसार नरिंदर सिंह वासी मोहल्ला लक्ष्मी नगर ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह अपने बेटे सतिंदर सिंह को विदेश भेजना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात सरुप सिंह पड्‌डा उर्फ रिंकू व उसकी पत्नी प्रीत कौर वासी गांव पड्‌डा बेट ढिलवां के साथ हुई। जिन्होंने उसे कहा कि वह ट्रेवल एजेंटी का काम करते है और कई लोगों को विदेश भेज चुके है। उसके बेटे को भी विदेश भेज देंगे।  

शिकायतकर्ता ने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए उन्हें 1.53 लाख रुपए दिए। ट्रेवल एजेंट दंपति ने उसके बेटे को कभी आर्मेनिया, कभी हंगरी तो कभी क्रोएशिया भेजने की बात कही। मगर उन्होंने उसके बेटे को कहीं भी नहीं भेजा। काफी समय बीत जाने पर भी जब उन्होंने उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा तो उसने अपने रुपए वापिस मांगे। पहले तो वह टाल मटोल करते रहे। बाद में ट्रेवल एजेंट दंपति ने 70 हजार रुपए वापिस कर दिए और बाकी 83 हजार रुपए कुछ समय बाद लौटाने की बात कही। लेकिन उन्होंने 83 हजार रुपए वापिस नहीं किए और न ही रुपए वापिस करने को लेकर कोई स्पष्ट किया हैं।   

वहीँ थाना ढिलवां पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी दंपत्ति ट्रेवल एजेंट पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण पुलिस ने आरोपी दंपत्ति ट्रेवल एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 

No comments