ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में नाबालिक छात्रा को भगा ले गया नवयुवक, FIR दर्ज ...

- नाबालिक छात्रा के पिता बोले -- स्कूल का छात्र ही शादी का झांसा देकर भगा ले गया 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला में 9वीं कक्षा की एक नाबालिक छात्रा को उसी स्कूल में पढ़ने वाले नवयुवक द्वारा शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। और नाबालिक छात्रा के पिता की शिकायत पर थाना कबीरपुर में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI मक्खन सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी नवयुवक तथा छात्रा की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुलतानपुर लोधी डिवीजन के गांव वाटावाली कलां वासी हरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है। और उसकी 5 बेटियां है। सबसे बड़ी बेटी हरमन कौर (काल्पनिक नाम) जिनकी जन्म तारीख 1 अक्टूबर 2008 है। और वह नजदीक के सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा पास करने के बाद प्री 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। अब वह पढ़ाई करने से हट गई। 

पिता ने यह भी बताया कि इसी स्कूल में अरफान पुत्र सुखविंदर वासी गांव स्वरूपवाल भी पड़ता था। और इसी दौरान दोनों की आपस में बातचीत हो गई। 23 सितंबर को रात लगभग 10 बजे अरफान उसकी बेटी को बुलेट बाइक पर बिठाकर शादी का झांसा देकर बहला फुसला  कर भगा ले गया है। 

थाना कबीरपुर पुलिस ने नाबालिक छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपी अरफान के खिलाफ BNS की धारा 137 (2), 96 के तहत FIR दर्ज कर ली है। और नाबालिक छात्रा तथा आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।   

No comments