कपूरथला में विवाहिता से दहेज़ लाने की मांग और मारपीट करने के आरोप में पति व सास पर FIR दर्ज .....
- पीड़िता के भाई का आरोप -- शादी के टाइम सरकारी बैंक में नौकरी करने का बताया, बाद में पता लगा लड़का निजी कम्पनी में करता है काम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक विवाहिता को ससुरालिओ दवारा दहेज की मांग करने के चलते शारीरिक और मानसिक परेशान करने के मामला सामने आया है। जिसमे विवाहिता की शिकायत पर सिटी थाना में आरोपी पति तथा सास के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI बलजिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी अनुसार शेखूपुर कॉलोनी वासी महिला बलजीत कौर (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 7 मार्च 2022 को मनदीप कुमार वासी तलवंडी चौधरी कपूरथला के साथ हुई थी। लेकिन उसकी सास सरबजीत कौर तथा पति मनदीप कुमार उससे दहेज़ की मांग करते थे। और उसे मानसिक परेशान और मारपीट भी करते थे। वहीँ उसका पति किसी गैर महिला से चेटिंग कर उसे मानसिक तंग भी करता था। उनके इस रवैये से तंग आकर वह अपने मायके आ गई और पुलिस को शिकायत की।
वहीं पीड़ित विवाहिता के भाई आशू कुमार ने केएनआई को बताया कि उसकी बहन बलजीत कौर की शादी के समय ससुरालिओ ने बताया था कि मनदीप कुमार सरकारी बैंक में नौकरी करता है। जबकि बाद में पता लगा कि वह मुथूट प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है। और दहेज की मांग करते हुए उसकी बहन को तंग परेशान किया जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि ससुरालिओ दवारा लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए उसकी बहन से 5 लाख लाने की मांग की गई।
वहीं दूसरी तरफ DSP क्राईम अगेंस्ट वूमेन ने विवाहिता की शिकायत पर पड़ताल के बाद पति मनदीप कुमार तथा सास सरबजीत कौर पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपी पति और सास के खिलाफ सिटी थाना में BNS की धारा 85, 316 (2) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जाँच अधिकारी ASI बलजिंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले आरोपियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

.jpeg)













No comments