ब्रेकिंग न्यूज़

पचायत चुनाव को लेकर कपूरथला में 661 पोलिंग स्टेशन , कल से नामांकन ....

 - 391734 वोटर 546 सरपंच और 3180 पंचों का करेंगे चयन, 70 रिटर्ननिंग अधिकारी लेंगे नामांकन पत्र 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनावों से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसके तहत कल 27 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह जानकारी देते हुए कपूरथला के DC अमित कुमार पांचाल ने कहा है कि जिले की 546 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों की 391734 वोटरों द्वारा चुनाव किया जाएगा। 

वहीं नामांकन के लिए 70 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें ढिलवां ब्लॉक के लिए 13, कपूरथला के लिए 16, नडाला के लिए 15, फगवाड़ा के लिए 14, सुल्तानपुर लोधी के लिए 12 रिटर्न्स अधिकारी शामिल हैं। 

DC ने बताया कि नामांकन 4 अक्टूबर तक होंगी, नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 5 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 7 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापसी लिए जा सकेंगे।वोटिंग प्रक्रिया 15 अक्टूबर को होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गये हैं। 546 पंचायतों के सरपंचों के साथ कुल 3180 पंचों का चयन होगा, जिसके लिए 661 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 

546 पंचायतों में से 109 सीटें अनुसूचित जाति के लिए, 109 सीटें अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए, जनरल महिला के लिए 164 सीटें आरक्षित और 164 सीटें जनरल सरपंचों के लिए आरक्षित की गई हैं। कुल पंचायतों में से 87 पंचायतें ढिलवां ब्लॉक की, 132 कपूरथला, 89 नडाला, 91 फगवाड़ा और 147 पंचायतें सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक की हैं।  

उन्होंने यह भी कहा कि कुल 391734 वोटरों द्वारा अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 200741 पुरुष और 190984 महिलाएं हैं, जबकि 9 वोटर थर्ड जेंडर के हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आरक्षण रोस्टर की सूचियां बीडीपीओ कार्यालयों में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर दी गई हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक चुनाव कर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है। 

उन्होंने जिले के मतदाताओं से बिना किसी डर, लालच या भय के अपने मत का प्रयोग करने की अपील की और कहा कि लोगों को मतदान में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए ताकि लोकतंत्र की बुनियादी इकाई पंचायतों के सफल चुनाव से लोकतंत्र और मजबूत हो सके।  

No comments