ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला मार्किट कमेटी कर्मिओ और सब्जी विक्रेता में झड़प, CCTV, दोनों पक्षों पर FIR दर्ज ...

- कर्मिओ का आरोप -- प्याज के ट्रक ड्राइवर से बिल्टी मांगने पर भड़का आढ़ती  

आढ़ती का आरोप -- दाड़ी नोच की बेअदबी 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला में नई सब्जी मंडी में दुकानदार व मार्किट कमेटी कर्मिओ के बीच हुई मारपीट में थाना सिटी पुलिस ने दो पक्षों के तीन लोगों पर BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

जानकारी अनुसार अमरजीत सिंह ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह मार्किट कमेटी कार्यालय में तैनात है। कार्यालय के सेवादार सतनाम सिंह की ड्यूटी सब्जी मंडी में आई सब्जी की रिकार्डिंग पर लगी गई है। 18 सितंबर को वह रोजाना की तरह आढ़तियों की फड़ी पर आई सब्जी की रिकार्डिंग के लिए गया। जब वह आढ़ती अभयजीत सिंह पुत्र सर्बजीत सिंह प्रोप्राइटर ASM ट्रेिडंग कंपनी की दुकान नं.16 पर गया तो आढ़ती के फड़ के बाहर प्याज का ट्रक आया था। जब कार्यालय के मुलाजिम द्वारा ट्रक ड्राइवर से बिल्टी (बिल) मांगा गया तो बिल्टी देखने उपरांत रजिस्टर में प्याज नोट करने के लिए जा रहे थे। तभी आढ़ती अभयजीत सिंह वासी पंजाबी बाग द्वारा मुलाजिम का चश्मा तोड़ा गया, गाली गलौज की गई, बाद में उसे रास्ते में जान से मारने की धमकियां दी। इस दौरान उसकी माता आ गई। उसने भी गाली गलौज किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी आढ़ती अभयजीत सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 221, 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

 वहीं दूसरी तरफ पुलिस को दिए ब्यान में अभयजीत सिंह निवासी पंजाबी बाग ने बताया कि 18 सितंबर को वह अपनी दुकान पर मौजूद था। सुबह करीब 9 बजे के बाद दुकान पर प्याज की गाड़ी आई। जिसके ड्राइवर को साहिल कपूर पुत्र बंटी कपूर निवासी सब्जी मंडी व मार्किट कमेटी के सेवादार सतनाम सिंह ने डरा धमका कर बिल्टी जबरदस्ती छीन ली गई। जब मैने मौके पर जाकर बिल्टी मांगी तो वह गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो वह हाथापाई पर उतर आए। मेरे कपड़े फाड़ डाले। मेरी दाड़ी नोची और बेअदबी की। वह एक अमृतधारी परिवार से हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 299 के तहत केस दर्ज कर लिया है।  

No comments