ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक घर को चोरो ने बनाया निशाना ---- लाखों के गहने व नकदी चोरी .....

- संबंधित थाना पुलिस ने मामले की कर रही जाँच    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के चाचोकी क्षेत्र में एक घर को चोरो ने निशाना बनाते हुए लाखों के गहने व नकदी चोरी करने की खबर है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरु कर दी है।   

पीड़ित ग्रेटर कैलाश वासी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चाचोकी में उसके ससुर का घर है और उसका ससुर अपने गांव गया हुआ है। उसने बताया कि सोमवार को किसी पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि उसके ससुर के घर में चोरी हो गई है।  

अनिल कुमार ने बताया कि चोर उनके घर में से करीब 3 लाख के गहने, डेढ़ लाख रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, लैपटॉप व बर्तन चुरा कर ले गए हैं। वहीँ अनिल की पत्नी किरण ने बताया कि चोर उसके पिता का 5 से 6 लाख रुपये का नुकसान करके गए हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी है।  

No comments