कपूरथला के एक आढती से लाखों रुपए की ठगी, FIR दर्ज ...
- आरोपी ने आढती से जमीन का सौदा तय कर लिए 6 लाख, रजिस्ट्री से पहले जमीन किसी और को बेची
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की दाना मंडी में एक आढ़ती से जमीन की खरीदो फरोख्त मामले में 6 लाख रूपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित आढ़ती की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने जमीन मालिक के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ASI कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से केएनआई को मिली जानकारी अनुसार दाना मंडी के आढ़ती विपिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव कोल तलवंडी वासी सुखविंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह से 8 कनाल भूमि का सौदा 15 सितम्बर 2021 को तय किया था। जिसमें सुखविंदर सिंह को 6 लाख बयाना देकर रजिस्ट्री की तारीख 15 सितंबर 2022 रखी गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से रजिस्ट्री का समय बढ़ाकर 14 अगस्त 2024 कर लिया गया।
लेकिन जमीन मालिक सुखविंदर सिंह ने अपनी उक्त जमीन का कुछ हिस्सा प्रभजोत कौर पत्नी करमजीत सिंह वासी गांव कडाल कलां को और कुछ हिस्सा 22 जनवरी 2024 को सुखविंदर कौर पत्नी अवतार सिंह वासी गांव कडाल कलां को बेच दिया। पीड़ित आढ़ती विपिन कुमार ने बताया कि इस तरह सुखविंदर सिंह ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।
जांच अधिकारी ASI कुलविंदर सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जाँच उच्च अधिकारियों द्वारा करने के बाद आरोपी सुखविंदर सिंह वासी गांव कोल तलवंडी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

.jpeg)













No comments