कपूरथला में एक ट्रक और आल्टो कार में हुई टक्कर ...
- घटना की सूचना के बाद PCR टीम ने मौके पर पहुंच जांच की शुरू, कोई जानी नुकसान नहीं
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सुलतानपुर लोधी रोड पर खरबूजा मंडी के नजदीक सुबह एक आल्टो कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची PCR की टेंगो-7 टीम ने जांच शुरू कर दिया दी है। घटना स्थल पर पहुंचे PCR टीम के ASI बलविंदर सिंह ने बताया कि कार और ट्रक चालक के बीच समझौता हो गया है।
ASI बलविंदर सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि सुल्तानपुर रोड पर खरबूजा मंडी के नजदीक एक कार ( PB-46-Y-2911 ) तथा ट्रक ( PB-08-CX-8913 ) के बीच टक्कर हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने जांच शुरू करते हुए दोनों चालको से पूछताछ शुरू कर दी।
ASI ने यह भी बताया कि आल्टो कार चालक विक्रमजीत सिंह वासी गांव अहली कलां अपनी माता के साथ दवाई लेने जा रहा था। तभी दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी कार का बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है। हालाँकि किसी को कोई चोट नहीं लगी है। ASI बलविंदर सिंह ने यह भी बताया कि ट्रक ड्राइवर सुरजन सिंह वासी खडूर साहिब तथा कार चालक विक्रमजीत सिंह वासी अहली कलां के बीच समझौता हो गया है। और दोनों ने कोई भी कार्यवाही न करवाने की बात कही है।















No comments