ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बाइक - पिकअप वैन में हुई टक्कर में मारे गए दो युवकों के मामले में वैन चालक पर FIR दर्ज ....

- आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, जल्द  किया जायगा काबू -- IO  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में बीते दिनों गांव दबुर्जी के पास एक बाइक और पिकअप वैन में हुई टक्कर के बाद दो युवकों की मौत मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने मौके से फरार हुए वैन ड्राइवर की पहचान कर उसके खिलाफ BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI जसविंदर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

मृतक मनप्रीत सिंह के पिता सुरजीत सिंह वासी गांव दबुर्जी ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि 13 सितंबर की दोपहर लगभग एक बजे उसका बेटा मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, अपने दोस्त विक्की, अजीत कुमार व सूरज थापर उर्फ बब्बी वासी गांव दबुर्जी गांव से डैनविंड अड्‌डा निजी काम के लिए करतारपुर रोड की तरफ बाइक पर जा रहे थे। जब वह एक निजी स्कूल की ग्राउंड दबुर्जी के पास पहुंचे तो करतारपुर की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने गलत दिशा में आकर बाइक को टक्कर मार दी।  जिस हादसे में मनप्रीत सिंह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर घायल होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  

जबकि उसके दोस्त विक्की व सूरज थापर उर्फ बब्बी को भी गंभीर चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने विक्की की हालत गंभीर बताई और उसे अमृतसर के गुरु नानक मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।  

कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के पिता सुरजीत सिंह के ब्यान के आधार पर आरोपी गाड़ी चालक की पहचान कर पाला गिल वासी विला कोठी कपूरथला के खिलाफ BNS की धाराओं 106,281, 324(4), 125(A), 125(B) के तहत FIR दर्ज कर ली है। और मनप्रीत सिंह और विक्की के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए है।  

No comments