कपूरथला में एक बुजुर्ग किसान से 18.90 लाख की ठगी, 4 खाताधारकों पर FIR दर्ज ....
- विदेश में रहने वाले भतीजा बनकर 3 दिनों में ठगे 18.90 लाख रुपए , लोन खाते से किसान ने खुद ही किये ट्रांसफर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक बुजुर्ग किसान को इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए 18 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर जांच करते हुए थाना साइबर में यूपी तथा मध्य प्रदेश के चार खाताधारकों के खिलाफ BNS की धारा 111 के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि साइबर थाना SHO मनदीप कौर ने करते हुए बताया कि जिन चारो खातों में रूपये ट्रांसफर किये है उनको फ्रीज़ करवा दिया है।
बताया जा रहा है कि ठग ने बुजुर्ग किसान को फ़ोन पर विदेश में बैठे भतीजा बनकर इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए अपने आप को बचाने के लिए वकील को पैसे भेजने की बात कही थी। जिसके बाद बजुर्ग किसान ने जमीन पर लिए लोन खाते से खुद ही बताए खातों में पैसे डलवाए है।
पीड़ित बजुर्ग किसान सुरिंदर सिंह (65 वर्ष ) वासी गांव फुलेवाल ने केएनआई पुलिस को बताया कि 10 जुलाई 2024 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात का फ़ोन आया। जिसे बात करते हुए उनकी पत्नी ने वैसे ही पूछ लिया कि बलजीत बोल रहा है। जो कि विदेश जर्मन में रहता है। तभी साल करने वाले ठग ने कहा कि वह बलजीत ही बोल रहा है। विदेश में उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। उसको जेल जाने से बचाने के लिए वकील को पैसे भेज दो और उसको बचा लो।
उसकी यह बात सुनते हुए बजुर्ग किसान दम्पति भावुक हो गए और उसके दवारा भेजे गए दिल्ली में बैठे वकील को सुरिंदर सिंह ने पहले 5.90 लाख रूपये भेज दिए। इसके बाद उस ठग ने 11 जुलाई 2024 को फिर काल कर 13 लाख रूपये अलग अलग 3 खातों में मंगवाए। जो कि बजुर्ग किसान ने भेज दिए।
इसके बाद 12 जुलाई को फिर उसने 2 लाख की मांग की। जिसके बाद वह गांव लक्खन कलां के बैंक में रूपये भेजने के लिए गए तो बैंक मैनेजर को शक हुआ और उसने उक्त ठग से कुछ जानकारी हासिल की। जिसके बाद उसने फ़ोन काट दिया। और 2 लाख रूपये बच गए।
बजुर्ग किसान ने इस घटना के बाद जर्मन में बैठे अपने भतीजे बलजीत सिंह से बात की तो उसने बताया कि उसने कोई फोन नहीं किया और न ही कोई ऐसी घटना उसके साथ घटी है। किसान सुरिंदर सिंह ने KNI को बताया कि इस तरह उसके साथ 18. 90 लाख की ठगी हो गई।
पीड़ित किसान से हुई ठगी की शिकायत जिला पुलिस को देने के बाद साइबर थाना साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जिन 4 खातों में रुपए भेजे गए थे, उनके खाताधारको के नाम पर BNS की धारा 111 के तहत FIR दर्ज कर ली है। साइबर थाना SHO मनदीप कौर ने केएनआई को बताया कि चारो खाते फ्रिज करवा दिए है। और आरोपियों की पहचान गौतम खरवर वासी देओरीया उत्तर प्रदेश, आफताब आलम वासी बरेली उत्तर प्रदेश, करण कारोई वासी बरखेड़ी भोपाल, मध्य प्रदेश और शुभम चंनल वासी CTT नगर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

~2.jpeg)













No comments