ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला DC से मिले प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के सदस्य ...

- प्रधान रामपाल मड़िया ने कहा -- सरकार के आदेशों के बावजूद तहसीलदार दवारा NOC की मांग की जाती है  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

पंजाब सरकार के आदेशों के बाद भी तहसीलदार की तरफ से NOC की मांग करने संबंधी आ रही परेशानी के चलते कपूरथला प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान रामपाल की अध्यक्षता में एक वफद DC कपूरथला से मिला और अपनी रजिस्ट्री के दौरान आ रही समस्याओ बारे मुख्यमंत्री पंजाब के नाम मांग पत्र सौंपा दिया गया। 

बता दे कि कपूरथला प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन की एक विशेष बैठक के उपरांत समूह प्रापर्टी डीलरों ने DC से मिलने का फैसला लिया गया।   

प्रधान रामपाल मड़िया, वाइस प्रधान अनिल गागा व प्रैस सचिव हरजीत सिंह काका की प्रधानगी में DC के साथ मुलाकात कर मुख्यमंत्री पंजाब के नाम मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र सौंपते हुए समूह नेताओं ने कहा कि CM पंजाब की तरफ से आदेश जारी किए हुए है कि जिनके प्लाट के नक्शे नगर निगम कपूरथला से पास है, उनकी प्लाट की रजिस्ट्री NOC के बिना की जा सकती है। परंतु इन आदेशों के बावजूद भी तहसीलदारों की तरफ से रजिस्ट्री करते समय NOC की मांग की जा जाती है। जिस कारण जनता परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता को जान बूझकर विभागीय कार्रवाई में उलझाया जा रहा है। जिसके साथ जहां लोग परेशान हो रहे है, वहीं सरकार का रेवन्यू भी प्रभावित हो रहा है। 

कपूरथला प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने DC कपूरथला को दिए मांगपत्र में CM पंजाब से मांग की है कि इस तरफ पहल के आधार पर ध्यान देकर जिलों के समूह डीसी व तहसीलदारों को NOC के बिना रजिस्ट्री करने बारे लिखित हिदायतें जारी की जाए।  

इस मौके पर प्रवीण कुमार मानी, हरजीत सिंह काका, सुरिंदर कुमार महाजन, राजेश कुमार, रामपाल, बलराज सिंह, राजीव कुमार, मनोज कुमार, राम किशन वर्मा, गुरदीप सिंह, जतिंदर मनचंदा, दिलबाग, जेई हरजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह जातिके, सुखविंदर भंडाल व अन्य शामिल थे।  

No comments