ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतक के परिजनों ने DC चौक किया जाम ....

- डीएसपी के आश्वासन के बाद देर शाम धरना हुआ समाप्त   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला के अजीत नगर क्षेत्र में लड़ाई झगड़े के बाद एक युवक की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार तथा परिजनों ने सोमवार शाम डीसी चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा  लगाई जाये। हालांकि इस मामले में पुलिस ने युवक की मौत के बाद धारा 304 के तहत FIR दर्ज कर ली है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी सबडिवीजन हरप्रीत सिंह ने प्रदर्शन कर रहे परिजनों को धारा में बढ़ोतरी करने का आश्वासन देकर देर शाम धरना समाप्त करवा दिया।  

बता दे की कपूरथला के अजीत नगर क्षेत्र में 21 अगस्त को एक युवक हरमन पर कुछ युवको ने झगड़ा करते हुए घायल किया था। और घायल हरमन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए उसे 22 अगस्त को अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर डीओए गया था। जिसके बाद घायल युवक की 29 अगस्त को उपचार के दौरान मौत हो गई।  

हरमन की मौत के बाद उसकी माँ जसबीर कौर के बयान पर थाना सिटी -2 में आरोपिओ विपन और मेगा और 10 15 अज्ञात के खिलाफ धारा 304 का मामला दर्ज कर लिया गया। लेकिन पुलिस की कारवाही से मर्तक के परिजन संतुष्ट नहीं थे। इसलिए मृतक के परिजनों ने आज शाम DC चौंक जाम कर धरना लगा दिया और आरोपिओ पर हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज करने की मांग गई। और घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो के आधार पर कार्यवाही करने की मांग की गई। वहीँ धरना प्रदर्शन से रास्ता जाम हो गया और आने जाने वाले वाहनों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। 

देर शाम मौके पर पहुंचे डीएसपी सबडिवीजन हरप्रीत सिंह ने मृतक के परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की बात कही। वहीँ उन्होंने दर्ज मामले में धारा में बढ़ोतरी किये जाने का आश्वासन भी दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हो गया।  

No comments