कपूरथला पुलिस ने चोरी के दो अलग अलग मामलों में 3 आरोपी किये काबू .....
- आरोपियों की निशानदेही पर 10 चोरी के बाइक और 9 घी के टीन किये बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में पुलिस ने दो चोरी व लूटपाट के मामलों में 3 आरोपियों को काबू किया है। जबकि उनके दो साथी जो फरार है, उनकी गिरफ्तारी अभी बाकी हैं। इसकी पुष्टि एसएसपी कपूरथला ने करते हुए बताया कि पुलिस ने बाइक छीनने वाले आरोपियों की निशानदेही पर 10 चोरी के बाइक और 9 घी के टीन भी बरामद किए हैं।
एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फगवाड़ा की थाना सतनामपुरा पुलिस ने 17 अक्टूबर 2023 को डबलू वासी मोहल्ला गोबिंदरपुरा की शिकायत पर चार लोगों की ओर से उससे एक्टिवा छीनने का केस दर्ज किया था।
इस मामले में पुलिस ने कुछ समय पहले विनय कुमार को काबू करके उससे छीनी गई एक्टिवा बरामद कर ली थी। अब रविवार देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान इस मामले में शक के आधार पर दो आरोपियों मनदीप कुमार उर्फ गंजा व मंगत राम उर्फ गोपी वासी जमालपुर को गिरफ्तार किया है। और उनकी निशानदेही पर 10 चोरीशुदा बाइक बरामद किए हैं।
इसी तरह चौकी इंडस्टि्रयल फगवाड़ा के इंचार्ज एएसआई जसवीर सिंह मंगत राम उर्फ मंगा वासी जमालपुर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसने 31 अगस्त 2024 को मोहम्मद नईम निवासी यूपी की जीटी रोड फगवाड़ा में ढाबों के पास खड़ी गाड़ी में से 13 टीन रिफाइंड के चुराए थे। जिसका थाना सिटी फगवाड़ा में केस भी दर्ज हैं। पुलिस ने उक्त आरोपी को काबू कर उससे 9 रिफाइंड के टीन बरामद कर लिए हैं।
No comments