ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक कबाड़ी से गन पॉइंट पर लूट करने वाले 3 लुटेरे काबू, तीनो 26 वारदातों को दे चुके अंजाम ...

 - जन्माष्टमी की रात को फगवाड़ा में एक मेडिकल स्टोर से भी की थी लूट 

- तीनो पेशवर लुटेरे, अभी तक विभिन्न जिलों में लूट, चोरी, और नशे के 26 मामले है दर्ज     

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला में रविवार को गांव लक्खन के पड्डे में एक कबाड़ी से गन पॉइंट पर लूट करने वाले तीन बाइक सवार लुटेरों को पुलिस ने काबू कर लिया है। काबू किये लुटेरों ने जन्माष्टमी की रात फगवाड़ा में एक मेडिकल स्टोर पर भी गन पॉइंट पर भी लूट की थी। इसकी पुष्टि एसएसपी वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि काबू किये गए आरोपी पेशेवर अपराधी है। और तीनो लुटेरों पर पिछले कुछ वर्षों में पंजाब के विभिन्न जिलों में 26 केस दर्ज है। 

लुटेरों के पास से दो पिस्तौल तथा 9 जिन्दा राउंड बरामद हुए हैं। आज माननीय अदालत में पेश कर इनका पुलिस रिमांड की मांग की जायगी। और रिमांड दौरान पूछताछ में कई और भी वारदातो के खुलासा होने की उम्मीद है। 

एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने केएनआई को बताया कि रविवार को सुबह गांव लक्खन के पड्डे में कबाड़ी का काम करने वाले सुक्खा पुत्र अमरचंद वासी गांव बहलोलपुर से तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने गन पॉइंट पर लूट की थी। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे सुभानपुर की तरफ फरार हो गये। वहीँ लूट की सूचना मिलने के बाद सुभानपुर पुलिस ने लुटेरों का पीछा करते हुए 20 मिनट में उन्हें काबू कर लिया और उनके पास से दो पिस्तौल, तीन कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने जब उन का पीछा करते हुए जब काबू किया तो लुटेरों की बाइक स्लिप हो गई। जिससे एक लुटेरे की टांग में चोट भी लगी है। 

एसएसपी ने बताया कि उक्त तीनो लुटेरो ने  जन्माष्टमी की रात को फगवाड़ा में एक मेडिकल स्टोर पर भी गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। काबू किए आरोपियों की पहचान दीपक शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम लाल वासी न्यू ज्वाला नगर जालंधर, दलजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी गांव अरियावाल कपूरथला तथा परमजीत सिंह पम्मा पुत्र रामलुभाया वासी ज्वाला नगर जालंधर के रूप में हुई है। 

उन्होंने यह भी बताया कि सभी आरोपी पेशेवर क्रिमिनल है। और इन तीनों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभी तक लूट, चोरी तथा नशे के मामलों की 26 FIR दर्ज है। 

उन्होंने केएनआई को यह भी बताया कि आरोपी दीपक शर्मा पर वर्ष 2015 से 2020 तक 8 केस, दलजीत सिंह पर 2015 से 2024 तक 9 केस तथा आरोपी परमजीत पर 2018 से 2024 तक 7 वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा फगवाड़ा में मेडिकल स्टोर पर लूट तथा गांव लक्खन के पड्डे में कबाड़ी से लूट के दो ताजा केस अभी दर्ज हुए हैं।  कुल मिलाकर उक्त तीनों आरोपियों पर 26 FIR दर्ज हो चुकी है। आरोपी दीपक शर्मा से एक पिस्टल 7.62 MM 32, और 9 कारतूस जिंदा तथा एक खोल बरामद हुआ है। दलजीत सिंह से एक पिस्टल 30 बोर सहित 3 कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं आरोपी परमजीत से मोटरसाइकिल पल्सर PB-08-CK-1374 बरामद हुआ है। 

No comments