DC ने सभी SDM और DSP को 'हॉट स्पॉट' गांवों का दौरा करने के दिए निर्देश ---
- किसानों से सीधा संपर्क कर पराली को न जलाने के बारे में जागरूक करे
- पिछले वर्ष की तुलना में आग लगाने के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य
- कड़ी निगरानी के लिए हर 20 गांवों के पीछे क्लस्टर अधिकारी तैनात
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिले के किसानों को पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए DC अमित कुमार पांचाल ने जिले के सभी SDM और DSP के नेतृत्व में संयुक्त टीमों को 'हॉट स्पॉट' के रूप में तस्दीक हुए गाँव का तुरंत दौरा करने के आदेश दिए है। और कहा कि मौजूदा सीजन के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में पराली जलाने के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य भी रखा गया है। जिसके लिए सभी अधिकारी एवं किसान सहयोगात्मक ढंग से कार्य करें।
जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में ADC समूह SDM, DSP, कृषि, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, क्लस्टर अधिकारियों, नोडल अधिकारियों की मीटिंग के दौरान DC अमित कुमार ने कहा कि 'पर्यावरण का संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है इस लिए किसान भाईयोँ को पराली को जलाने के बजाय खेतों में ही उसका निपटारा कर अहम भूमिका निभानी चाहिए।
जबकि पिछले सीजन 2023 के दौरान 'हॉट स्पॉट' क्षेत्र बेगोवाल, फरीदपुर, लखन कलां, साबूवाल, शाहपुर डोगरां, कमालपुर, शतबगढ़, तलवंडी चौधरी, टिब्बा और लखन के में विशेष निगरानी के आदेश देते हुए सभी डिवीज़नों के SDM को ऐसे गांवों में किसानों से सीधा संपर्क स्थापित करने को कहा गया और उन्हें पराली जलाने से धरती को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने और किसानों को खेतों में पराली का निपटारा करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय निगरानी एवं तालमेल कमेटी के अलावा सब-डिवीजन स्तर पर भी जहां SDM के नेतृत्व में निगरानी समितियां काम करेंगी, वहीं प्रत्येक 20 गांवों के पीछे क्लस्टर अधिकारी और नोडल अधिकारी तैनात किये गये हैं।
इसके अलावा बेहतर तालमेल के लिए सभी SDM उक्त कोआरडीनेशन/क्लस्टर अधिकारियों के साथ मिलकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे जिसमें सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, जिला राजस्व अधिकारी, कृषि अधिकारी, कार्यकारी इंजीनियर, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, बागवानी अधिकारी, पशुपालन शामिल होंगे। विभाग के संबंधित अधिकारियों और पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को शामिल किया गया है।















No comments