कपूरथला के एक बैंक को चोरों ने बनाया निशाना, घटना CCTV में कैद ....
- जगजीत पार्क में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में लगे AC की गैस पाइप और जनरेटर की बैटरियां चोरी
कपूरथला के जगजीत पार्क में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया को देर रात चोरों ने निशाना बनाते हुए बैंक में लगे AC की तांबे की गैस पाइप तथा जनरेटर की बैटरियां चोरी करने की घटना घटी है। हालांकि चोर की यह घटना बैंक में लगे CCTV में भी कैद हो गई है। वहीँ बैंक अधिकारियों दवारा DSP सब-डिवीजन को शिकायत देने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार जगजीत पार्क क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में लगे AC और जनरेटर को 15 -16 सितम्बर की रात को निशाना बनाया है। बेक के CCTV फुटेज के अनुसार देर रात एक अज्ञात चोर ने बैंक के बाहर लगे AC यूनिट की तांबे की गैस पाइप तथा बाहर पड़े जनरेटर की बैटरियाँ चुरा कर फरार हो गया।
बैंक अधिकारियों ने अज्ञात चोर की गतिविधिओ की CCTV फुटेज सहित एक शिकायत DSP सब-डिवीजन को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच और चोर की पहचान के लिए जाँच शुरू कर दी है।















No comments