ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कीटनाशक एवं खादों के डीलरों की सरप्राइज़ चेकिंग ....

- खादों एवं अन्य कृषि इनपुटस की बिक्री के समय टैगिंग न करने के आदेश  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ: बलबीर चंद द्वारा आगामी रबी 2024-25 दौरान बुआई के सीजन और कृषि इनपुट की बिक्री समय टैगिंग न करने से सबंधित कपूरथला दाना मंडी के डीलरों की अचानक जांच की गई और उन्होंने सभी खाद डीलरों को निर्देश दिए कि कोई भी डीलर किसी भी किसान को खाद या अन्य कृषि इनपुट की बिक्री के समय किसी भी प्रकार की टैगिंग अर्थात कोई भी अन्य वस्तु अनावश्यक रूप से अटैच न किया जाये। 

इसके अलावा, प्रत्येक डीलर अपनी दुकान के बाहर एक स्टॉक बोर्ड लगाएगा जिसमें वहां उपलब्ध कृषि सामग्री का स्टॉक और रेट लिस्ट विवरण प्रतिदिन लिखा जाएगा ताकि किसानों को यह सुनिश्चित हो सके कि उनसे किसी भी प्रकार की लूट नहीं होगी। 

मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. बलबीर चंद ने मौके पर मौजूद डीलरों को सख्त हिदायत दी कि यदि कोई भी डीलर टैगिंग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ खाद कंट्रोल आदेश 1985 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्ती से सभी डीलरों को निर्देश दिए कि कोई भी डीलर किसानों को निर्धारित रेट से अधिक व बिना बिल के सामान नहीं बेचेगा। 

डॉ. बलबीर चंद ने बताया कि पी.ओ.एस. मशीनरी स्टॉक का फिज़ीकल स्टॉक से मिलान किया जाये। इस अवसर पर डॉ. एच.पी.एस. भरोत कृषि अधिकारी, डॉ. जसपाल सिंह कृषि विकास अधिकारी और हरीश सिंह एएसआई उपस्थित थे।  

No comments