ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking -- कपूरथला में बाइक और पिकअप वैन की टक्कर, एक की मौत, 2 घायल ....

- घर से खाना खाकर करतारपुर में काम पर जा रहा थे, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच की शुरू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में करतारपुर रोड पर गांव दबुर्जी के नजदीक एक बाइक तथा पिकअप वेन के बीच भीषण टक्कर होने की खबर है। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। और अन्य दो घायल भी हुए है। जिनको नजदीक ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची PCR के टैंगो-1 की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा कर जाँच शुरू कर दी है।  

जानकारी अनुसार मनप्रीत सिंह उर्फ मनी (24) पुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव दबुर्जी किसी काम से अपने दो साथिओ बॉबी और विक्की सहित बाइक ( PB-09-AH-2601) पर सवार हो करतारपुर जा रहा था। अभी कुछ दूर ही गए थे। तभी उनकी बाइक और एक पिकअप वैन ( PB-08-EG-6503 ) में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए जबकि मनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों घायलों बॉबी और विक्की को उपचार के लिए नजदीक ही एक निजी अस्पातल में भर्ती करवाया गया। 

मोके पर मौजूद लोगो के अनुसार टक्कर के बाद पिकअप चालक ने गाड़ी भगा ली, लेकिन कुछ दूर जाकर उसकी गाडी पेंचर हो गई। जिसके बाद चालक अपनी गाड़ी वहीँ छोड़ फरार हो गया है।  

केेएनआई को बताया जा रहा है कि मृतक मनप्रीत सिंह की शादी लगभग 2 वर्ष पहले ही हुई थी और उसके एक बेटा भी है। परिजनों ने यह भी बताया कि मनप्रीत सिंह करतारपुर में किसी के पास काम करता है और दोपहर को खाना खाने घर आया था। खाना खाने के बाद वापिस काम पर जाते हुए यह हादसा हो गया। 

घटना की पुष्टि मौके पर पहुंचे पीसीआर टीम के इंचार्ज चरणजीत सिंह ने करते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। SHO कोतवाली लखविंदर सिंह ने को kni बताया कि ASI  कोतवाली पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। 

No comments