कपूरथला में नाबालिक छात्रा लापता --- स्कूल गई थी लेकिन न स्कूल पहुंची और न घर लौटी ....
- छात्रा की मां ने शक जताया --- किसी ने किडनैप कर छुपाया हुआ, FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के औजला फाटक के नजदीक रहने वाली एक 8वीं कक्षा की छात्रा के लापता होने की खबर है। नाबालिक छात्रा की माँ के लड़की सुबह स्कूल गई थी लेकिन न स्कूल पहुंची और न घर वापिस आई। थाना सिटी-2 अर्बन एस्टेट की पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 127(2) के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI राजविंदर सिंह ने की है।
जानकारी अनुसार औजला फाटक क्षेत्र के नजदीक ठाकुर नगर वासी महिला ज्योति ने थाना सिटी-2 पुलिस को बताया कि उसकी बेटी नवदीप कौर (काल्पनिक नाम) की उम्र 15 वर्ष है, जो कि मस्जिद चौक के नजदीक एक स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती है। 5 सितंबर को सुबह 7 बजे मैं घर से स्कूल पढ़ने के लिए गई थी। लेकिन दोपहर को स्कूल से उसे फोन आया कि उसकी लड़की आज स्कूल नहीं पहुंची है। तो उन्होंने अपने स्तर पर परिजनों और आस पड़ोस में लड़की की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
महिला ने अपनी शिकायत में शक जाहिर करते हुए बताया कि उसकी लड़की को किसी ने हिरासत में लेकर कहीं छुपाया हुआ है। जिसके आधार पर सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ASI राजविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के मोबाइल नंबरों की डिटेल निकलवा कर जांच की जा रही है। जिससे यह मालूम लग सकेगा कि उक्त छात्रा किस से बात करती थी।
No comments