श्री गणेश जी का पर्व ---- कल होगा गणपति जी का आगमन ...
- चतुर्थी तिथि 7 सितंबर को शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व का शुभारम्भ होता है। इस दिन भक्त श्री गणेश जी की प्रतिमा अपने घर लेकर विराजमान करते है। और अनंत चतुर्दशी को गणेश जी के विसर्जन के साथ ही उत्सव सम्पन्न होता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है।
इस बात की जानकारी पंडित घनश्याम पांडे ने देते हुए बताया कि वैसे तो चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट से 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट तक है। पंडित घनश्याम पांडे ने बताया कि गणपति भगवान की विधि विधान से की गई पूजा अर्चना से हर भक्त की मनोकामना संपूर्ण होती है। इस बार गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना के शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक है।
उन्होंने कहा कि पूरे गणेश उत्सव में विघ्नविनाशक गणपति के सिर्फ तीन मंत्र का जाप करने से ही पुण्य मिलता है। सुबह नहाने के बाद गणेश जी के मंत्रों को पढ़कर प्रणाम करके ऑफिस दुकान या किसी भी काम के लिए निकलना चाहिए।
ज्योतिष आचार्य ने बताया कि गणपति भगवान को विघ्न विनाशक भी कहा जाता है इसलिए उनका आस्था और विधि विधान से किया पूजन तथा मंत्रों के जाप से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
- गणेश चुतर्थी 2024 पूजा शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा, जबकि इसका समापन दोपहर 1 बजकर 34 मिनट पर होगा। भक्तगण इसी मुहूर्त में गणपति जी मूर्ति को अपने घर में स्थापित करें। गजानन जी की मूर्ति विधिपूर्वक ही स्थापित करें। वहीं गणेश जी की वो मूर्ति ही घर लाएं जिसमें उनकी सूंड बाईं ओर हो।
- पढ़ें गणेश जी के मंत्र .....
1. वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
2. ॐ एकदन्ताय विद्धमहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति प्रचोदयात्
3. ॐ लम्बोदराय नमः
4. ऊँ गं गणपतये नम:
5. ऊँ श्री गणेशाय नम:
6. ऊँ नमो भगवते गजाननाय
ऊँ वक्रतुण्डाय हुम्
7. ॐ नमो सिद्धि विनायकाय सर्व कार्य कर्त्रे सर्व विघ्न प्रशमनाय सर्व राज्य वश्यकरणाय सर्वजन सर्वस्त्री पुरुष आकर्षणाय श्रीं ॐ स्वाहा ॥
8. ऊँ हीं श्रीं क्लीं गौं ग: श्रीन्महागणधिपतये नम:। ऊँ ।
9. हीं श्रीं क्लीं गौं वरमूर्र्तये नम: ।
ऊँ गं गणपतये नम:।
10. हीं श्रीं क्लीं नमो भगवते गजाननाय ।
ऊँ वक्रतुण्डाय हुम् ।
11.ॐ विघ्ननाशाय नमः
12. ॐ सुमुखाय नमः
13. ॐ गजकर्णकाय नमः
14. ॐ विनायकाय नमः
15. ॐ गणेश ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नमः फट्॥
16. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा॥ एकदन्ताय विद्महे । वक्रतुण्डाय धीमहि । तन्नो दन्ती प्रचोदयात् ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
No comments