कपूरथला पुलिस ने एक नशा तस्कर किया काबू ......
- 21 किलो डोडे चूरापोस्त किये बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने एक नशा तस्कर को डोडे चूरापोस्त समेत गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 21 किलो डोडे चूरापोस्त बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना फत्तूढींगा में FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी एएसआई दिलबाग सिंह ने की है।
एएसआई दिलबाग सिंह से मिली जानकारी अनुसार वह पुलिस टीम के साथ अड्डा फत्तूढींगा मौजूद थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि महिंदर सिंह उर्फ बिल्ला वासी गांव फत्तूढींगा डोडे चूरापोस्त बेचने का धंधा करता है। इस समय भी उसके घर में भारी मात्रा में डोडे चूरापोस्त पड़े हुए है।
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत आरोपी के घर में रेड की तो उसके घर के दरवाजे के पीछे एक प्लास्टिक का बोरा पड़ा दिखाई दिया। जिसे चेक किया गया तो उसमें से 21 किलो डोडे चूरापोस्त बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
No comments