नशा छोड़ने वालों के स्व रोज़गार के लिए कपूरथला पुलिस की पहल ...
- सी-पॉइट के साथ मिलकर दिया जाएगा अलग- अलग काम का प्रशिक्षण
- प्रोजैक्ट को ज़मीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने के लिए DSP\S और प्लेसमैंट अधिकारियों की सांझा टीमों का किया गठन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
जिले में नशा मुक्त हो चुके लोगों को स्व रोज़गार के काबिल बनाने के लिए कपूरथला पुलिस द्वारा नई पहल करते हुए स्किल प्रशिक्षण प्रोगराम की शुरुआत की जाएगी। SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि कपूरथला पुलिस की तरफ से सैंटर फार प्रशिक्षण एंड इम्पलाईमैंट आफ पंजाब ( सी- पॉइट) के साथ मिल कर नशा छोड़ चुके युवाओं के पुर्नवास के लिए कौशल विकास प्रोग्राम के अंतर्गत उनकी शैक्षिक योग्यता और सामर्थ्य अनुसार अलग- अलग पेशों का पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
SSP ने यह भी बताया कि इस संबंध में ज़मीनी स्तर पर तालमेल के लिए सब- डिविज़न स्तर के रोज़गार ब्यूरो के प्लेसमैंट अधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों के साथ मिल कर तालमेल समितियाँ बनाई गई है। जिससे इस प्रोगराम को निचले स्तर पर पूरी सफलता के साथ लागू किया जा सके। यह तालमेल समितियाँ अलग- अलग गाँवों मोहल्लों में जा कर लोगों के साथ संबंध कायम कौशल विकास प्रोग्राम के बारे में जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि फगवाड़ा सब- डिविज़न के DSP जसप्रीत सिंह 80545 60086) और डा. वरुण जोशी ज़िला प्लेसमैंट अधिकारी (85568-30060) के साथ संपर्क किया जा सकता है। इसके इलावा सब- डिविज़न कपूरथला के DSP हरप्रीत सिंह 94171-71235) और सब- डिविज़न सुल्तानपुर लोधी के DSP विपन कुमार (97800-02979) के साथ संबंध किया जा सकता है।
कपूरथला और सुल्तानपुर सब- डिविज़न के लिए प्रांशुल शर्मा ब्लाक मिशन मैनेजर के साथ (89098-79916) पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके इलावा सब- डिविज़न भुलत्थ के DSP करनैल सिंह के साथ (98158-05948) और दविन्दरपाल सिंह मास्टर ट्रेनर थेह कांजला के साथ (83601-63527) पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments