ब्रेकिंग न्यूज़

ब्यास दरिया में बहे 4 युवकों में से 3 के शव बरामद, एक की तलाश जारी ....

- परिवार सहित मूर्ति विसर्जन करने गए थे, एक एक कर पानी के तेज बहाव में बहे  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब में ब्यास दरिया में बहे 4 युवकों में से 3 के शव गोइंदवाल साहिब के पास से पंजाब पुलिस की टीम ने बरामद किये हैं। शवों की पहचान यूपी के सीतापुर क्षेत्र के गांव खरारा के वासी रंजीत और गांव कटूरा के रहने वाले अंकित के रूप में हुई है। हालांकि तीसरे युवक के शव की पहचान नहीं हुई है। क्योंकि उक्त शव की हालात अधिक खराब है। 

संबंधित थाना पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवकों के चौथे साथी गांव कटूरा, सीतापुर वासी धीरज की तलाश की जा रही है। सभी युवक जालंधर के अर्बन एस्टेट क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे।  

जानकारी अनुसार श्री कृष्ण जी की मूर्ति विसर्जन के लिए चारों युवकों के परिवार के लोग बीते दिनों ब्यास दरिया पर गए थे। इस दौरान चार युवक मूर्ति विसर्जित करने का कार्यक्रम छोड़कर परिवार से करीब 250 मीटर दूर तैरने के लिए चले गए। और एक एक कर चारो पानी में लापता हो गए। पानी का बहाव तेज होने के कारण चारों दरिया के साथ ही बह गए। 

बताया जा रहा है कि सभी एक दूसरे से मजाक करते करते दरिया में उतरे थे और एक दूसरे को तैरना सिखा रहे थे। सबसे पहले गोलू दरिया में फंसा, जिसके बाद एक-एक कर बाकी साथी दरिया में उतरे थे। 

जब परिवार को कुछ पता चलता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिवार ने तुरंत मौके पर पुलिस को बुलाया तो गोताखोरों ने बच्चों की तलाश शुरू की। मगर कुछ हाथ नहीं लगा। वीरवार को देर शाम 3 शव बरामद हुए। 2 की पहचान हो गई है और एक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। 

No comments