कपूरथला में जिला बार एसोसिएशन के वकीलों की आज रही हड़ताल, पढ़े क्यों ... ??
- सुनाम में वकील से मारपीट की घटना से प्रदेश के वकीलों में रोष, एडवोकेट प्रोटेक्शन लॉ बनाने की सरकार से की मांग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के सुनाम में एक वकील से मारपीट की घटना के विरोध में प्रदेश भर के वकीलो सहित कपूरथला के सभी वकील भी हड़ताल पर हैं। कपूरथला में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजबीर सिंह बावा ने बताया है कि आज "नो वर्क डे" रखा गया है। जिसके चलते आज सभी अदालतों में काम काज ठप्प रहा है।
बता दे कि कपूरथला में रोजाना लगभग 1200 से अधिक केसों की सुनवाई होती है जो कि आज नहीं हो पाई। क्योंकि कोई भी वकील आज अदालत में पेश नहीं हुआ।
कपूरथला में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजबीर सिंह ने सुनाम में वकील साहिल बांसल से हुई मारपीट की घटना की निंदा की है और बताया कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदहाल है। ऐसे हालातो में कोई भी सुरक्षित नहीं है। सुनाम में साहिल बांसल से मारपीट की घटना के बाद प्रदेश के सभी वकीलों में रोष है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को जल्दी ही वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन लॉ बनाना चाहिए।
राजबीर सिंह बावा ने बताया है कि इस मौके कपूरथला जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पीयूष मनचन्दा के साथ महासचिव सतिंदरपाल सिंह खिंडा, सीनियर एडवोकेट राजीव पुरी, जेजेएस अरोड़ा, राकेश शर्मा, गुरमीत सिंह, एसपीएस रत्ती, सुरेश चोपड़ा, पवन कालिया, अजय कुमार, एसएस मल्ही, विकास ओपल, नितिन शर्मा, मनीष लूथरा, गुरप्रीत सिंह भट्टी, हरमदीप बावा, बलजीत सिंह उपस्थित थे।
No comments