कपूरथला में युवती को फ्रांस भेजने के नाम पर 4.20 लाख की ठगी, FIR दर्ज ...
- युवती के पिता का आरोप --- न फ़्रांस भेजा न पैसे लौटाए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला मे एक युवती को फ्रांस भेजने के नाम पर 4.20 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। जिसमे युवती के पिता की शिकायत पर थाना सुल्तानपुर लोधी में एक ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धारा 406, 420 आईपीसी, 13 पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल्ज रेगुलेशन एक्ट 2014 FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी SI राजिंदर सिंह ने भी की है।
जानकारी अनुसार अमरजीत सिंह वासी गांव देवलावाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी को फ्रांस भेजना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात कुलदीप सिंह वासी गांव नसीरपुर सुल्तानपुर लोधी के साथ हुई। जिसने कहा कि वह ट्रेवल एजेंट का काम करता है और कई लोगों को विदेश भेज चुका है। उसकी बेटी को भी फ्रांस भेज देगा।
इस दौरान दोनों में बातचीत तय हो गई और कुलदीप सिंह ने मुझसे 4.20 लाख रुपए ले लिए। मगर बाद में वह बेटी को विदेश भेजने के नाम पर टाल मटोल करता रहा। काफी समय बीत गया न तो उसने बेटी को विदेश भेजा और न ही रुपए वापिस किए। जब वह उससे अपने रुपए वापिस मांगता तो वह कोई न कोई बहाना बनाने लग जाता। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी ट्रेवल एजेंट पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420 आईपीसी, 13 पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल्ज रेगुलेशन एक्ट 2014 केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
No comments