कपूरथला में पोक्सो एक्ट के आरोपी की हत्या मामले में मुख्य हत्यारा काबू ......
- बहन से हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए आरोपी दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या, दोस्त को पुलिस पहले ही कर चुकी गिरफ्तार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव विशनपुर जट्टा में 28 अगस्त की रात तेजधार हथियारों से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी काबू कर लिया है। हालाँकि उसके साथी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसकी पुष्टि कोतवाली थाना एसएचओ लखविंदर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
बता दे की 28 अगस्त की रात को गांव विशनपुर जट्टा के नजदीक एक व्यक्ति का लाहु लुहान शव मिला था। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। मृतक की पहचान ओंकार सिंह वासी गांव विशनपुर जट्टा के रूप में हुई थी।
वहीँ इस मामले में जाँच दौरान SSP कपूरथला ने खुलासा करते हुए बताया था कि मृतक ओंकार सिंह पर वर्ष 2015 में एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला थाना कोतवाली में दर्ज हुआ था। जिसमें पोक्सो एक्ट के आरोपी ओंकार सिंह को 10 वर्ष की सजा भी हो गई थी। हालांकि ओंकार सिंह को कोरोना समय के दौरान उसकी सजा समाप्त कर उस को बरी कर दिया गया था।
वहीं दूसरी तरफ ओंकार सिंह ने जिस नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था, उसकी मौत हो गई थी। तथा इसी गम के चलते उसके पिता सोढ़ी का भी देहांत हो गया था। इस घटना की रंजिश लड़की के भाई लवप्रीत सिंह के मन में थी। जो उस वक्त लगभग 10 वर्ष का था।
इसी रंजिश के चलते लवप्रीत सिंहने 28 अगस्त की रात मौका देख अपने एक साथी आकाशदीप के साथ मिलकर ओंकार सिंह की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने जाँच कर मृतक ओंकार सिंह के बेटे सरवन सिंह के बयान पर दो आरोपियों आकाशदीप वासी गांव मजादपुर तथा लवप्रीत को नामजद कर FIR दर्ज ककर आरोपी आकाशदीप उर्फ़ सोना पुत्र कश्मीर सिंह को गिरफ्तार किया था। काबू किये आरोपी से हत्या में उपयोग किया हथियार दातर और बाइक भी बरामद की थी। और मुख्य आरोपी लवप्रीत की तलाश जारी थी।
अब पुलिस ने मुख्य आरोपी लवप्रीत सिंह को भी काबू कर लिया है। SHO लखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जिस दौरान उससे पूछताछ के हत्या में [आयोग किया हथियार बरामद किया जायगा।
No comments