खेडां वतन पंजाब दीया 2024 -- ब्लाक स्तरीय मुकाबले शुरू ....
- अथलैटिक्स, कबड्डी, खो- खो, फ़ुटबाल, वालीबाल स्मैशिंग और वालीबाल, शूटिंग के होंगे मुकाबले
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब सर्कार दवारा खेडां वतन पंजाब दीया 2024 के दौरान आज कपूरथला जिले में ब्लाक स्तरीय मुकाबलों का आगाज़ गुरु नानक स्टेडियम में किया हुआ। जिसमे ब्लाक स्तरीय मुकाबलों की शुरुआत ज़िला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन ललिता सकलानी, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन, ADC डा. नयन जस्सल ने रिबन काट करवाई। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना, निष्ठां और मेहनत से मुकाबलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
बता दे कि इन खेलों की शुरुआत 29 अगस्त को संगरूर से मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने करवाई, जिसके अंतर्गत किसी भी आयु वर्ग के लोग इन खेलों में भाग ले सकते है। कपूरथला जिले में ब्लाक स्तरीय मुकाबले कपूरथला, फगवाड़ा, सुल्तानपुर लोधी, नडाला और ढिल्लवां में होंगे। जोकि 12 सितम्बर तक चलेंगे। इन मुकाबलों के विजेता ज़िला स्तरीय मुकाबलों में भाग लेंगे जो कि 17 से 22 सितम्बर तक होंगे।
ज़िला स्तरीय मुकाबलों में बास्केटबाल, शतरंज, हाकी, किक बाक्सिंग, बैडमिंटल, लान टैनिस, तैराकी, टेबल टैनिस, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग और कुश्ती के मुकाबले भी करवाए जाएंगे। इस दौरान सहायक कमिश्नर किरण शर्मा, ज़िला खेल अधिकार नवदीप जिंदल, प्रदीप कुमार उपस्थित थे।
No comments