ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में जालंधर-अमृतसर रेल मार्ग के नजदीक मिला एक युवक शव --- मृतक की पहचान हुई .....

 - मृतक के परिजनों के ब्यान कलमबद्ध कर रही पुलिस, आज होगा पोस्टमार्टम  

  खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला में गांव दयालपुर के नजदीक जालंधर-अमृतसर रेल मार्ग पर पेड़ के नीचे एक शव मिलने की खबर है। रहफिरो ने शव मिलने की सूचना जीआरपी हमीरा को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर आसपास के क्षेत्रों में युवक की पहचान के लिए पूछताछ की गई। इसकी पुष्टि करते हुए जीआरपी प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि मर्तक की जेब से मिले दस्तावजों अनुसार उक्त युवक मकसूदां जालंधर वासी है।    

जीआरपी प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि राहगीरों दवारा सूचना मिलने के बाद वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। और शव को कब्जे में ले लिया। उसकी जेब से आधार कार्ड मिला है। जिसमें उसकी पहचान 30 वर्षीय मनप्रीत पुत्र राकेश कुमार निवासी गुरु रविदास नगर मकसूदां जालंधर के रुप में हुई।  

वहीँ मृतक के पिता ने पुलिस को दिए गए ब्यान में बताया कि उसका बेटा कल सुबह से घर से गायब था और वह कभी कभी नशा भी कर लेता था। वह इस स्थान पर कैसे पहुंचा और क्यों आया। इस बारे उन्हें कुछ मालूम नहीं हे। मृतक युवक अविवाहित था। जीआरपी प्रभारी ने भास्कर को बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान कलमबद्ध कर रही है। आज वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा।  

No comments