Transfers ..... पंजाब में 124 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- PCS नयन और PCS शिखा को कपूरथला से बदला, कपूरथला में वरिंदर पाल बाजवा को ADC ( D ) किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने जहाँ आज मंत्रीमंडल में फेरबदल करते हुए 5 नए चेहरों को अहम मत्रिमंडल सौंपे है वही बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारिओ के ट्रांसफर भी किये है। पंजाब सरकार ने आज 25 IAS और 99 PCS अधिकारिओ का तबादला किया है। जिसमे कपूरथला में तैनात PCS नयन और PCS शिखा भगत का तबदला कर दिया है।
चीफ सेक्ट्री अनुराग वर्मा दवारा जारी आदेश में 2012 बेच के PCS IAS वरिंदर पाल बाजवा को तरन तारण से बदल कर कपूरथला में ADC (D) तैनात किया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...

.jpeg)




















No comments