डेरा राधा स्वामी ब्यास मुखी ने अपना उत्तराधिकारी किया घोषित, आज से ही गद्दी संभालेंगे ....
- डेरा ब्यास का देश में काफी प्रभाव, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेता यहां आ चुके
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब के ब्यास में स्थित डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने आज अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। उनको बतौर गुरू नाम देने का भी अधिकार दिया है। बता दे कि डेरा ब्यास का देश में काफी प्रभाव है। और पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं।
बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने डेरे के नए मुखी को लेकर सभी सेवादार-इंचार्जों को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि पूज्य संत सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वह 2 सितंबर 2024 से तत्काल प्रभाव से मुखी के रूप में उनका स्थान लेंगे। जसदीप सिंह गिल राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे तथा उन्हें नाम दीक्षा देने का अधिकार होगा।
बाबा गुरिंदर ढिल्लो ने यह भी कहा कि जिस प्रकार हुजूर महाराज जी के बाद उन्हें संगत का भरपूर सहयोग व प्यार मिला है। उसी प्रकार उन्होंने यह भी इच्छा व अनुरोध किया है कि जसदीप सिंह गिल को भी संरक्षक व संत सतगुरु के रूप में उनकी सेवा निभाने में वही प्यार और स्नेह दिया जाए।
बताने योग्य है कि नए मुखी जसदीप सिंह गिल ने फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला लिमिटेड के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर और CEO के रूप में काम किया है। उन्होंने 2019 में सिप्ला जॉइन की और 31 मई 2024 को पद छोड़ दिया था। वह बोर्ड ऑब्जर्वर के रूप में एथ्रिस और अचिरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड से भी जुड़े थे। मार्च 2024 तक वह वेल्थी थेरेप्यूटिक्स के बोर्ड सदस्य रहे। इससे पहले उन्होंने रैनबैक्सी में CEO के कार्यकारी सहायक के रूप में और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी एंटरप्रेन्योर्स में अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है।
उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में PHD और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने IIT दिल्ली से बायो केमिकल इंजीनियरिंग और बायो टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की है।
No comments