ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में मामूली तकरार के बाद मौसेरे भाई को उतारा मौत के घाट ...

- आरोपी ने किरपान से किए सीने पर तीन-चार वार 

- पुलिस ने तीन घंटे में सुलझाया कत्ल केस, आरोपी दबोचा, FIR  दर्ज   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला के गांव घुग्ग बेट में आज मामूली तकरार में मौसेरे भाई ने अपने भाई को मौत के घाट उतार डाला। बाइक पर सवार होकर आते समय किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। तैश में आकर उसने किरपान से अपने मौसेरे भाई के सीने पर तीन-चार वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर हुई मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। थाना कोतवाली की पुलिस ने तीन घंटे में कत्ल केस को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कत्ल में इस्तेमाल किरपाल बरामद कर ली है।

थाना कोतवाली के एसएचओ एसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे गांव घुग्ग बेट में 25 वर्षीय मनरूप सिंह निवासी गांव होठियां का तेजधार ह​थियार से कत्ल किए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने कत्ल का केस दर्ज करके वारदात को ट्रेस करना शुरू कर दिया।  

इस पर तत्काल एसपी-जांच सरबजीत राय व डीएसपी-जांच गुरमीत सिंह पर आधारित एक टीम गठित करके जांच शुरू की। एसएचओ ने बताया कि कत्ल केस से मिलने सुबूतों की कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस तीन घंटे में हरप्रीत सिंह निवासी कोटला हेरां तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।  

एसएचओ के अनुसार हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह और मनरूप मौसेरे भाई हैं। वह दोनों बाइक पर सवार होकर भवानीपुर से गांव  खुखरैण की तरफ जा रहे थे। उन दोनों की किसी बात को लेकर बहस हो गई और उसने गुस्से में आकर पहनी किरपान से मनरूप के सीने पर तीन-चार वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में कोई पुरानी रंजिश या विवाद वाली बात सामने नहीं आई है। आरोपी से कत्ल में इस्तेमाल की गई किरपान बरामद कर ली है और पूछताछ का दौर जारी है। 

No comments