ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला वासिओ के लिए जरूरी सूचना ----- आज से 5 दिन के लिए यह रेलवे फाटक बंद .... ??

- रेलवे विभाग द्वारा ट्रेक के निचे स्लीपर बदलने का काम जारी, फाटक पार जाने वाले ट्रेफिक को किया डाइवर्ट   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला शहर से  इंडस्ट्रियल एरिया और गांव औजला की तरफ जाते हुए पडते रेलवे फाटक से गुजर कर दूसरी तरफ जाने वाले लोगो के लिए जरूरी खबर है। कियोंकि आज मंगलवार सुबह से इस रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेक की रिपेयर के चलते 5 दिन ले लिए फाटक को बंद कर दिया गया है। इसकी पुष्टि रेलवे के (SSE) सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुनील कुमार ने करते हुए बताया कि यहाँ की रेल लाइन के नीचे लगभग 20 स्लीपर बदलने का कार्य शुरू किया गया है।   

हालांकि इस रेलवे फटक को बंद रहने की सूचना बारे विभाग ने एक नोटिस जारी आकर कर ट्रेफिक डाइवर्शन बारे जानकारी भी दी गई हैं। ताकि इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो।  

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आते कपूरथला स्टेशन से जालंधर की तरफ जाने वाली रेल लाइनों की मुरम्मत के लिए औजला फाटक पर आज सुबह से काम शुरू हो गया है। जारी सूचना में यह काम 10 सितंबर से 14 सितम्बर तक फाटक को बंद किया गया है। जहाँ रेलवे पुलिस की टीम भी तैनात की गई है। और  इस रास्ते से आने जाने वाले ट्रेफिक को डाइवर्ट कर नकोदर फाटक और औजला फाटक से पहले एक फाटक से होकर दूसरी तरफ जाने के लिए प्रबंध किया गया हैं।  

रेल विभाग के SSE सुनील कुमार ने बताया कि विभाग के आदेश और DC कपूरथला से मंजूरी लेने के उपरांत उनकी टीम ने मंगलवार सुबह से स्लीपर बदलने का काम शुरू किया है। जिसके चलते फाटक के बीच रेल लाइन के लगभग 20 स्लीपर बदले जा रहे हैं। इस सूचना जारी करने के बाद आने जाने वाले लोगों को किसी अन्य वैकल्पित रास्ते से गुजरना पड़ेगा। वहीँ उन्होंने बताया कि उनकी टीम निरंतर काम कर रही है। हालाँकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम के काम को देखते हुए लग रहा है कि 5 दिन से पहले ही काम समाप्त कर फाटक को खोल दिया जायगा।  

No comments