कपूरथला में जमीन के कब्जे को लेकर माहौल गर्माया, पुलिस बल तैनात, प्रशासन मामले को सुलझाने में जुटा ....
- वाल्मीकि समाज के लोगों ने भगवान श्री वाल्मीकि जी की मूर्ति रख मंदिर का किया दावा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में जालंधर रोड पर करोडो की जमीन पर कब्जे को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया है। जब भूमि पर कई दावेदार आमने सामने हो गए। एक तरफ वाल्मीकि समाज के नेताओ ने भगवान श्री वाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापित कर मन्दिर का दावा कर दिया। और यह भी दावा किया कि इस जमीन से 2 कनाल भूमि मंदिर के लिए उन्हें दान में दी गई है। दूसरी तरफ उक्त जमीन पर कई लोग अपने कब्जे को लेकर दावा कर रहे हैं।
इस विवादित माहौल को सुलझाने के लिए SDM इरविन कौर, DSP सब डिवीज़न और DSP (D) मोके पर पुलिस बल सहित पहुँच गए। और लगभग 3 घंटे से विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालाँकि SDM इरविन कौर ने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है।
सूत्रों की माने तो जालंधर रोड पर लगभग 119 कनाल जमीन जो कि राजस्व रिकार्ड में पंजाब सरकार के खाते में है। और कुछ अलग अलग 5-6 लोगो दवारा मालिकाना हक होने का दावा किया जा रहा है। उक्त भूमि पर कब्जे का दावा करने वाले बॉबी शर्मा ने मोके पर बताया कि उनके बुजुर्गों को 1922 में यह 119 कनाल 15 मरले जमीन महाराजा कपूरथला ने दान दी थी। और इस से सम्बन्धित जमाबंदी के दस्तावेज भी SDM को दे दिए है।
दूसरी तरफ भगवन श्री बाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापित करने वाले वाल्मीकि समाज के नेताओ ने दावा किया है कि यह जमीन उन्हें किसी ने मंदिर बनाने के लिए दान में दी है। जिसके तहत आज उन्होंने पूर्ण आस्था से भगवान श्री वाल्मीकि जी की मूर्ति की स्थापना की है। जमीन के विवाद को देखते हुए के मौके पर पुलिस बल सहित पहुंचे DSP सबडिवीजन हरप्रीत सिंह, DSP (D) गुरमीत सिंह और SDM कपूरथला मामले को सुलजाहने का प्रयास कर रहे है।















No comments